
मनोज बाजपेयी कोरोना वायरस से हुए संक्रमित, रोकी गई फिल्म की शूटिंग
क्या है खबर?
भारत में कोरोना वायरस फिर से पैर पसार रहा है और रोजाना हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि अभिनेता मनोज बाजपेयी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
वह अपनी फिल्म 'डिस्पैच' की शूटिंग में व्यस्त थे। मनोज अभी होम क्वारंटीन में हैं और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
फिल्म 'डिस्पैच' के निर्देशक कन्नू बहल को भी कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।
जानकारी
निर्देशक कन्नू के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मनोज ने करवाई थी जांच
फिल्म की शूटिंग के दौरान मनोज कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। एक बयान जारी करके मनोज की टीम ने इस संबंध में जानकारी दी है।
मनोज की टीम ने बयान जारी कर कहा, "निर्देशक कन्नू के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मनोज ने भी अपना टेस्ट करवाया था। इसके बाद वह संक्रमित पाए गए। फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।"
अभी मनोज घर पर आराम कर रहे हैं और सभी जरूरी एहतियातों का पालन कर रहे हैं।
भूमिका
फिल्म में क्राइम जर्नलिस्ट की भूमिका में दिखेंगे मनोज
इस फिल्म में मनोज को एक क्राइम जर्नलिस्ट की भूमिका में दिखाया जाएगा।
यह फिल्म इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर होगी, जिसमें क्राइम जर्नलिज्म की दुनिया से पर्दा उठाने की जद्दोजहद को प्रदर्शित किया जाएगा।
मनोज फिल्म में ऐसा किरदार निभाएंगे, जो खुद को अपराध और व्यापार के कीचड़ में फंसा हुआ महसूस करता है।
रॉनी स्क्रूवाला की RSVP फिल्म्स इसके निर्माण में सहयोग करेगी। फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं मनोज
मनोज के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें फिल्म 'डायल 100' में देखा जा सकता है। इसमें उनके साथ साक्षी तंवर और नीना गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में दिख सकती हैं।
हाल ही में मनोज बाजपेयी 'द फैमिली मैन 2' को लेकर चर्चा में बने हुए थे। यह वेब सीरीज फरवरी में ही रिलीज होनी थी, लेकिन इसे टाल दिया गया है।
मनोज की आगामी फिल्म 'साइलेंस ...कैन यू हियर इट?' को ZEE5 पर 26 मार्च को रिलीज किया जाएगा।
कोरोना संक्रमण
रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली भी पाए गए थे कोरोना संक्रमित
हाल में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।
रणबीर की मां नीतू सिंह ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा की थी कि रणबीर कोरोना संक्रमित हैं।
वहीं, संजय को बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग को रोकना पड़ा था।
अब उनकी स्थिति सामान्य बतायी जा रही है।
कोरोना संक्रमण
महाराष्ट्र सहित देश में बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले
महाराष्ट्र सहित पूरे देश में कोरोना वायरस के मामलो में वृद्धि देखने को मिल रही है।
गुरुवार को महाराष्ट्र में एक दिन में 14, 317 कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए, जो इस साल का सर्वाधिक आकंड़ा है।
वहीं, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 23,285 नए मामले सामने आए और 117 मरीजों की मौत हुई है। बीते दिन सक्रिय मामलों में 8,011 की वृद्धि हुई है।