
रणबीर के बाद भंसाली भी मिले कोरोना पॉजिटिव, फिल्म की शूटिंग रुकी
क्या है खबर?
कोरोना पर लगाम लगाने के लिए भले ही देश भर में टीकाकरण अभियान जारी हो, पर संक्रमण के मामले कम नहीं हो रहे हैं।
बॉलीवुड की कई हस्तियां इस महामारी की चपेट में आ चुकी हैं। अब निर्देशक संजय लीला भंसाली भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
खबर है कि ना सिर्फ भंसाली, बल्कि आलिया भट्ट ने भी सावधानी बरतते हुए खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। इसके चलते उनकी मौजूदा फिल्म की शूटिंग भी रुक गई है।
पुष्टि
सेट पर मौजूद एक सूत्र ने दी संक्रमित होने की जानकारी
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार संजय लीला भंसाली कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।
वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग कर रहे हैं।
वेबसाइट के अनुसार फिल्म के सेट पर मौजूद एक करीबी सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है कि फिल्मकार कोविड-19 से संक्रमित हैं।
सूत्र का कहना है कि भंसाली ने कोरोना की जांच करवाई और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि वह ठीक हैं।
शूटिंग
रुक गई फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग
फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग मुंबई फिल्म सिटी में हो रही थी। सूत्र के मुताबिक भंसाली के संक्रमित पाए जाने के बाद शूटिंग रोक दी गई है।
टीम के हर सदस्य का कोरोना टेस्ट किया गया है। भंसाली ने सबसे पहले अपनी मां की जांच कराई। उनकी मां कोरोना नेगेटिव निकली हैं।
'गंगूबाई काठियावाड़ी' की हीरोइन आलिया भट्ट ने भी खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। भंसाली के संपर्क में आए हर व्यक्ति की जांच की जा रही है।
घोषणा
क्या फिल्म की रिलीज डेट पर पड़ेगा असर?
'गंगूबाई काठियावाड़ी' के टीजर के जरिए इस फिल्म की रिलीज की नई तारीख का ऐलान किया गया था।
पहले यह फिल्म 11 सितंबर, 2020 को रिलीज की जानी थी मगर कोरोना महामारी के चलते यह फिल्म अब 30 जुलाई, 2021 को रिलीज की जाएगी।
भंसाली के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अब फिल्म की रिलीज डेट पर भी इसका असर पड़ सकता है।
पोस्ट
रणबीर भी हैं कोरोना पॉजिटिव, मां ने दी जानकारी
उधर, रणबीर कपूर को भी कोरोना हो गया है। उनकी मां नीतू सिंह ने कुछ ही देर पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इस बात की पुष्टि की है कि रणबीर कोरोना पॉजिटिव हैं।
नीतू ने रणबीर की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'आप सभी की चिंताओं और दुआओं के लिए शुक्रिया। रणबीर का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव निकला है। वह इसकी दवाइयां ले रहा है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है।'
डाटा
भारत में बढ़ रहे है कोरोना संक्रमण के मामले
भारत में फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 15,388 नए केस सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। यहां अब तक 22,28,471 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है।