
क्या यशराज फिल्म्स की तरफ से सामंथा को मिला तीन फिल्मों का ऑफर?
क्या है खबर?
सामंथा रुथ प्रभु दक्षिण भारतीय सिनेमा की लोकप्रिय अदाकारा हैं। उन्होंने पिछले साल अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'द फैमिली मैन 2' के साथ डिजिटल डेब्यू किया था।
पहली बार इस सीरीज के साथ उन्होंने हिन्दी के दर्शकों का ध्यान खींचा। जो फैंस उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में देखना चाहते हैं, उनके लिए सुकून देने वाली खबर आई है।
दिग्गज प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्म्स की तरफ से सामंथा को तीन बड़ी फिल्मों का ऑफर मिला है।
रिपोर्ट
सामंथा को ऑफर की गई मोटी रकम
टॉलीवुडनेट की रिपोर्ट के मुताबिक, यशराज फिल्म्स ने सामंथा को तीन बड़ी फिल्मों के लिए अप्रोच किया है। इन तीन फिल्मों की डील के लिए उनसे बातचीत का दौर जारी है।
खबरों की मानें तो इस बड़े प्रोडक्शन बैनर ने सामंथा को मोटी रकम भी ऑफर की है। कहा जा रहा है कि अभिनेत्री ने भी इस डील में अपनी रुचि दिखाई है।
हालांकि, इस संबंध में अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सामंथा तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों की सूची में शामिल हैं। हाल में उन्होंने अपना फीस बढ़ाया है और एक फिल्म के लिए वह करीब 3-4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
अमेरिकी सीरीज
'सिटाडेल' के हिन्दी वर्जन में दिखेंगी सामंथा
अभिनेता वरुण धवन ने 'सिटाडेल' के हिन्दी वर्जन के लिए अमेजन प्राइम वीडियो के साथ हाथ मिलाया है। वह इस सीरीज में मुख्य भूमिका निभाएंगे। इस सीरीज में सामंथा वरुण के अपोजिट नजर आएंगी।
यह प्रियंका चोपड़ा की अमेरिकी ड्रामा सीरीज 'सिटाडेल' का देसी संस्करण होगा।
बताया जा रहा है कि मेकर्स को एक फ्रेश जोड़ी की तलाश थी। यही वजह है कि उन्होंने सामंथा को कास्ट किया। इस सीरीज में वह एक्शन अवतार में दिखेंगी।
वर्कफ्रंट
हॉलीवुड डेब्यू फिल्म के लिए तैयार सामंथा
सामंथा ने हॉलीवुड निर्देशक और स्क्रीनराइटर फिलिप जॉन की अगली फिल्म 'अरेंजमेंट्स ऑफ लव' साइन कर ली है।
उन्होंने ट्विटर पर फिलिप जॉन के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट कर लिखा था, 'मैंने 2009 में 'ये माया चेसावे' के लिए ऑडिशन दिया था। 12 साल बाद फिर ऑडिशन देते हुए मुझे वही घबराहट महसूस हुई। मुझे 'डाउनटन एबी' के डायरेक्टर फिलिप जॉन के लिए ऑडिशन देने का मौका मिला। मैं खुशी से उछल रही हूं, शुक्रिया मुझे चुनने के लिए सर।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए सामंथा का ट्विटर पोस्ट
A whole new world ♥️
— Samantha (@Samanthaprabhu2) November 26, 2021
Absolutely thrilled to be a part of Arrangements Of Love .
Thank you sir #PhilipJohn for picking me to be #Anu
Cant wait to begin this exciting journey .. Thankyou @SunithaTati always 💕@gurufilms1 @timerimurari @NimmiHarasgama #ArrangementsOfLove pic.twitter.com/Nklig8jDOJ
आगामी फिल्में
आदित्य चोपड़ा की यशराज बैनर की आगामी फिल्में
यशराज फिल्म्स के मालिक हैं आदित्य चोपड़ा। इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कई यादगार फिल्में बनी हैं। इस प्रोडक्शन कंपनी के तले बनी 'बंटी और बबली 2' हाल में रिलीज हुई है।
आदित्य करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म 'शमशेरा' को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' भी यशराज के बैनर तले बन रही है।
रणवीर सिंह की 'जयेशभाई जोरदार' को भी यशराज फिल्म्स ही प्रोड्यूस कर रही है।