क्या सामंथा ने 'पुष्पा' में स्पेशल गाने के लिए चार्ज किए 1.5 करोड़ रुपये?
क्या है खबर?
सामंथा रुथ प्रभु दक्षिण भारतीय सिनेमा का बड़ा नाम है। उन्होंने हाल में मनोज बाजपेयी अभिनीत सीरीज 'द फैमिली मैन 2' से अपार लोकप्रियता हासिल की है।
कुछ दिन पहले ही उनका नाम अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' से जुड़ा है। इस फिल्म के एक स्पेशल गाने में वह अल्लू के साथ थिरकती हुई नजर आएंगी।
अब ऐसी चर्चा है कि सामंथा ने 'पुष्पा' में स्पेशल सॉन्ग के लिए 1.5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
शूटिंग
नवंबर के आखिरी सप्ताह में होगी गाने की शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सामंथा ने 'पुष्पा' में स्पेशल गाने करने के लिए 1.5 करोड़ रुपये की मांग की थी।
खबरों की मानें तो मेकर्स ने उनकी इस मांग को मान लिया है और उन्हें फिल्म के लिए साइन कर लिया है। हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में एक विशाल सेट बनाया गया है, जहां नवंबर के आखिरी सप्ताह में गाने की शूटिंग की जाएगी।
डांस नंबर
यह होगा सामंथा के करियर का पहला डांस नंबर
'पुष्पा' के पांचवें गाने में अल्लू और सामंथा एक साथ अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। मेकर्स ने हाल में फिल्म में सामंथा की एंट्री का ऐलान किया था।
मेकर्स ने अपने बयान में लिखा था, 'फिल्म 'पुष्पा' में डांस नंबर का प्रस्ताव स्वीकार करने के लिए बेहद प्रतिभाशाली सामंथा का बहुत-बहुत धन्यवाद। गाना खास था, जिसके लिए हमें किसी खास की जरूरत थी। सामंथा अपने करियर में पहली बार किसी फिल्म में डांस नंबर करने जा रही हैं।'
जानकारी
सामंथा ने इन अभिनेत्रियों को पछाड़कर मारी बाजी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उर्वशी रौतेला, सनी लियोनी और नोरा फतेही जैसी अभिनेत्रियों को इस डांस नंबर के लिए अप्रोच किया गया था। हालांकि, सामंथा ने इस दौड़ में बाजी मार ली।
डाटा
एक फिल्म के लिए कितना फीस लेती हैं सामंथा?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सामंथा तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों की सूची में शामिल हैं। हाल में उन्होंने अपना फीस बढ़ाया है और एक फिल्म के लिए वह करीब 3-4 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।
फिल्में
पहले भी अल्लू अर्जुन के साथ काम कर चुकी हैं सामंथा
अब भले ही सामंथा फिल्म के महज एक गाने में नजर आएंगी, लेकिन अल्लू के साथ उन्हें देखना भर ही फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा।
सामंथा और अल्लू इससे पहले दो फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं, जो दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरी हैं। ऐसे में निर्माता इस हिट जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर फिर से भुनाने की कोशिश में हैं।
असल में भी सामंथा और अल्लू की काफी अच्छी बॉन्डिंग है।
कहानी
ऐसी है 'पुष्पा' की कहानी
फिल्म की कहानी आंध्र प्रदेश की पहाड़ियों में लाल चंदन की डकैती पर आधारित है। फिल्म में अल्लू एक चंदन तस्कर पुष्पा राज के रूप में दिखेंगे। उनके साथ रश्मिका मंदाना दिखेंगी।
फिल्म का निर्देशन सुकुमार कर रहे हैं। इससे पहले सुकुमार के साथ अल्लू 'आर्य' और 'आर्य 2' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्म में मलयालम स्टार फहाद फाजिल विलेन बने हैं।
फिल्म 17 दिसंबर को तेलुगु, तमिल, हिन्दी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।