US प्रीमियर शोज में 22 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी 'RRR'
क्या है खबर?
काफी समय से निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' की रिलीज का इंतजार हो रहा था। आखिरकार आज यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।
शुरुआती दौर में इस फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। रिलीज के कुछ घंटे के अंदर ही फिल्म ने एक रिकॉर्ड बना लिया है।
यह US प्रीमियर शोज में तीन मिलियन डॉलर्स यानी करीब 22 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है।
ट्विटर पोस्ट
रफ्तार क्रिएशंस ने ट्विटर पर दी जानकारी
रफ्तार क्रिएशंस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म की कमाई का आंकड़ा शेयर किया गया है।
रफ्तार क्रिएशंस ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'फिल्म 'RRR' के US प्रीमियर शोज से 981 लोकेशंस पर शाम 7:45 बजे तक तीन मिलियन डॉलर्स (लगभग 22 करोड़ रुपये) की कमाई हो गई। प्रीमियर के लिए 22 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छूने वाली यह पहली भारतीय फिल्म बन गई है।'
बता दें कि रफ्तार क्रिएशंस एक विदेशी डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्विटर पोस्ट
#RRRMovie USA 🇺🇸 Premiers Comscore Hourly Gross
— Raftar Creations (@RaftarCreations) March 25, 2022
$3,000,127 from 981 Locations at 7:45 PM PST 💥💥
FIRST EVER INDIAN MOVIE TO HIT THE $3 MILLION DOLLAR MARK for Premiers 💥💥💥
EXCLUSIVE PREMIER NUMBERS from @RaftarCreations#RRRinUSA #RRRTakeOver @sarigamacinemas pic.twitter.com/fSytVMQqs2
टक्कर
क्या 'बाहुबली 2' को टक्कर दे पाएगी 'RRR'?
ट्रेड एक्सपर्ट की मानें तो राजामौली की 'RRR' अपने ओपनिंग डे कलेक्शन में 'बाहुबली 2' को मात दे सकती है।
माना जा रहा है कि फिल्म अकेले तेलुगु राज्यों में अपने ओपनिंग डे में टिकटों की बिक्री से 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करेगी। फिल्म को कम-से-कम 5,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
'बाहुबली 2' की बात करें तो इसने रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में 212 करोड़ रुपये कमा लिए थे।
कहानी
सच्ची कहानी पर आधारित है 'RRR'
फिल्म में 1920 के दशक की कहानी को फिल्माया गया है। इसमें राम चरण और जूनियर NTR भाई की भूमिका में नजर आए हैं।
फिल्म दो महान स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी पर आधारित है। इन्होंने अंग्रेजों और हैदराबाद के निजाम से भी आजादी की लड़ाई लड़ी थी।
फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट कैमियो की भूमिका में हैं। अजय और आलिया के चलते हिन्दी बेल्ट के दर्शक भी फिल्म के प्रति आकर्षित होंगे।
डिजिटल रिलीज
थिएट्रिकल रिलीज के बाद नेटफ्लिक्स पर आएगी फिल्म
'RRR' की रिलीज डेट कई बार टल चुकी है। पहले यह फिल्म पिछले साल 8 जनवरी को रिलीज होने वाली थी।
इसके बाद 13 अक्टूबर को रिलीज डेट फाइनल हुई, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे और आगे बढ़ा दिया गया।
नेटफ्लिक्स और ZEE5 ने फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल किए हैं। थिएट्रिकल रिलीज के बाद फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में ZEE5 पर रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स पर फिल्म हिन्दी, पुर्तगाली, कोरियाई, तुर्की और स्पेनिश भाषाओं में प्रसारित होगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'RRR' की टक्कर अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' से हो रही है। फिल्म 18 मार्च को रिलीज हुई है। इसके अलावा बॉक्स पर अच्छा प्रदर्शन कर रही विवेक रंजन अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' भी 'RRR' को चुनौती पेश करेगी।