ध्वनि भानुशाली की पहली फिल्म 'कहां शुरू कहां खत्म' का ट्रेलर जारी, जानिए कब रिलीज होगी
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा की जानी-मानी गायिका ध्वनि भानुशाली अभिनय की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं।
वह पिछले कुछ दिनों से अपनी पहली फिल्म 'कहां शुरू कहां खत्म' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
इस फिल्म में ध्वनि की जोड़ी अशीम गुलाटी के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
अब निर्माताओं इस पारिवारिक मनोरंजक फिल्म 'कहां शुरू कहां खत्म' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें कॉमेडी के साथ रोमांस का तड़का लगाया हुआ है।
कहां शुरू कहां खत्म
20 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
'कहां शुरू कहां खत्म' 20 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान सौरभ दासगुप्ता ने संभाली है, वहीं लक्ष्मण उटेकर ने इसे ऋषि विरमानी के साथ मिलकर लिखा है।
इस फिल्म में सुप्रिया पिलगांवकर, राकेश बेदी, सोनाली सचदेव, राजेश शर्मा और चितरंजन त्रिपाठी जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
ध्वनि को 'मैं तेरी हूं', 'वास्ते', 'मुखड़ा वेख के' और 'लेजा रे' जैसे गानों के लिए जाना जाता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
DHVANI BHANUSHALI - AASHIM GULATI - LAXMAN UTEKAR: 'KAHAN SHURU KAHAN KHATAM' TRAILER OUT NOW... 20 SEPT RELEASE... Love, laughter and chaos... Pop star #DhvaniBhanushali makes her #Bollywood debut opposite #AashimGulati in #KahanShuruKahanKhatam, a #LaxmanUtekar creation.… pic.twitter.com/r5yI7fmRaK
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 23, 2024