दीपिका पादुकोण ने नहीं किया 'द इंटर्न' के रीमेक से किनारा, अगले साल शुरू करेंगी शूटिंग
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने अपने अभिनय के बल पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। 2020 में अभिनेत्री ने ऐलान किया कि वह अपने प्रोडक्शन हाउस 'KA प्रोडक्शंस' के तहत हॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'द इंटर्न' का हिंदी रीमेक बनाएंगी। 2021 में दीपिका ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म की घोषणा की, लेकिन बाद में उनके इससे अलग होने की बात सामने आई। हालांकि, अब कहा जा रहा है अभिनेत्री फिल्म का हिस्सा हैं।
दीपिका की जगह परिणीति होने वाली थी फिल्म में शामिल
फिल्म 'द इंटर्न' के रीमेक में दीपिका, ऋषि कपूर के साथ काम करना चाहती थीं, लेकिन अभिनेता के निधन के बाद अमिताभ इसका हिस्सा बन गए। दोनों इससे पहले शूजीत सरकार की फिल्म 'पीकू' में साथ नजर आए थे, जिसमें उन्होंने पिता और बेटी की भूमिका निभाई थी। हालांकि, पिछले साल खबर आई कि दीपिका ने फिल्म छोड़ दी है, लेकिन अमिताभ इसका हिस्सा बने रहेंगे। साथ ही कहा गया कि अब दीपिका की जगह परिणीति चोपड़ा ने ली है।
दीपिका निभाएंगी निर्माता और अभिनेत्री की जिम्मेदारी
न्यूज 18 के अनुसार, दीपिका 'द इंटर्न' के रीमेक में निर्माता ही नहीं बतौर अभिनेत्री भी हिस्सा बना रहेंगी। फिल्म में कुछ कारणों की वजह से देरी हुई है, लेकिन अब निर्माता इसे शुरू करने के लिए तैयार हैं। सूत्र का कहना है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी-फरवरी में शुरू हो जाएगी। दीपिका फिल्म के पहले शेड्यूल का हिस्सा होंगी, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अमिताभ कब शूटिंग शुरू करेंगे।
पहले 2022 में फिल्म को रिलीज करने की थी योजना
दीपिका की 2021 के इंस्टाग्राम पर किए पोस्ट के अनुसार, 'द इंटर्न' के रीमेक का सह-निर्माण सुनील खेतरपाल द्वारा किया जाएगा, जिसमें वार्नर ब्रदर्स इंडिया, KA प्रोडक्शंस और एज्योर एंटरटेनमेंट भी सहयोग करेंगे। अमित रविंद्रनाथ शर्मा को फिल्म के निर्देशन की कमान सौंपी गई थी और इसके 2022 में रिलीज होने की बात कही गई थी। दीपिका का कहना था कि वह काफी समय से ऐसी कहानी के इंतजार में थी, जिसमें कॉमेडी के साथ हल्का-फुल्का ड्रामा हो।
क्या है 'द इंटर्न' की कहानी?
हॉलीवुड की यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी, जिसमें रॉबर्ट डी नीरो और ऐनी हैथवे मुख्य भूमिका में थे। इनके अलावा रेने रूसो, एंडर्स होल्म, एंड्रयू रैनेल्स, एडम डेविन और जैंक पर्लमैन भी इसका हिस्सा थे। यह फिल्म 70 वर्षीय बेन व्हिटेकर की कहानी है, जो सेवानिवृत्ति के लिए तैयार नहीं है और एक ऑनलाइन फैशन साइट पर आवेदन करता है। इसके बाद वह ऐनी की कंपनी में इंटर्न बन जाता है और कहानी इसके इर्द-गिर्द शुरू होती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले साल आमिर खान हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का रीमेक 'लाल सिंह चड्ढा' लेकर आए। इससे पहले आई 'मुन्नाभाई MBBS' फिल्म 'पैच एडम्स' की, 'धमाल' फिल्म 'इट्स ए मैड मैड मैड मैडवर्ल्ड' और 'गुलाम' फिल्म 'ऑन द वाटरफ्रंट' से रीमेक करके बनाई गई थी।
आने वाली हैं दीपिका की ये फिल्में
दीपिका हाल ही में शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' में कैमियो करती दिखी थीं। अब वह ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'फाइटर' में नजर आने वाली हैं, जो 25 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी। अभिनेत्री रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म 'सिंघम अगेन' का भी हिस्सा हैं, जिसकी शूटिंग चल रही है। वह प्रभास, कमल हासन और अमिताभ के साथ फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में भी शामिल हैं, जो गले साल जनवरी में ही रिलीज होगी।