कब आएगा ऋतिक रोशन की 'फाइटर' का टीजर? यह है प्रचार की योजना
क्या है खबर?
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' साल भर से ज्यादा समय से चर्चा में है।
निर्माताओं का दावा है कि फिल्म में ऐसे स्टंट देखने को मिलेंगे, जो बॉलीवुड फिल्मों में पहले कभी दिखाई नहीं दिए हैं।
अब फिल्म के रिलीज में 2 महीने का वक्त बचा है। ऐसे में हर किसी को इसकी पहली झलक का इंतजार है।
अब फिल्म के टीजर की रिलीज तारीख और इसके प्रचार की योजनाओं पर नई जानकारी सामने आई है।
टीजर
दिसंबर में आएगा फिल्म का टीजर
पिंकविला की खबर के अनुसार, 'फाइटर' का टीजर दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा। इसके साथ ही इसके प्रचार अभियान की शुरुआत होगी, जो करीब 50 दिनों तक चलेगी।
दर्शकों को दिखाई जाने वाली पहली झलक को ऋतिक और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद खास बनाना चाहते हैं, जिसके लिए तैयारी जारी है।
इसके बाद समय-समय पर अलग-अलग कंटेंट के माध्यम से इसके रिलीज होने तक फिल्म की खास झलकियां नजर आती रहेंगी।
गाने
गाने होंगे प्रमुख आकर्षण
फिल्म का प्रचार मुख्य रूप से इसके म्यूजिक एल्बम पर केंद्रित होगा।
जानकारी के अनुसार, फिल्म में हर तरह के गाने होंगे। इनमें पार्टी सॉन्ग, रोमांटिक-भावुक गाने और देशभक्ति गाने भी शामिल हैं। इन गानों को एक-एक करके जारी किया जाएगा।
दिसंबर और जनवरी में पड़ने वाले त्यौहारों और पार्टी सीजन को ध्यान में रखते हुए इन गानों को जारी करने की योजना बनाई गई है। ऐसे में ये दर्शकों का ध्यान खींचने में जरूर सफल होंगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
सिद्धार्थ आनंद अपनी फिल्मों में आकर्षक संगीत और ग्लैमर के लिए जाने जाते हैं। चाहे उनकी 'वॉर' का 'घुंघरू' और 'जय जय शिव शंकर' हो या 'पठान' का 'बेशरम रंग', उनकी फिल्मों के गानों ने हमेशा लोगों को झूमने पर मजबूर किया है।
उम्मीदें
पिछली फिल्मों के कारण बढ़ी उम्मीदें
सिद्धार्थ और ऋतिक इससे पहले 'बैंग बैंग' और 'वॉर' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। दोनों ही फिल्में ग्लैमर और एक्शन से भरपूर थीं।
यही वजह है कि दर्शकों के साथ फिल्म जानकारों को भी 'फाइटर' से भव्यता की उम्मीद है।
फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में खत्म हुई थी और फिलहाल इसके एडिटिंग और साउंड एडिटिंग का काम चल रहा है।
फिल्म का संगीत विशाल-शेखर की जोड़ी ने तैयार किया है।
फिल्म
जनवरी में रिलीज होगी फिल्म
'फाइटर' में पहली बार ऋतिक और दीपिका की जोड़ी नजर आएगी। फिल्म में ऋतिक और दीपिका के साथ अनिल कपूर भी नजर आएंगे। फिल्म 25 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी।
फिल्म वायुसेना की पृष्ठभूमि पर है। 'फाइटर' को भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म बताया जा रहा है, जिसमें ऋतिक और दीपिका हवा में स्टंट करते नजर आएंगे।
यह VFX से भरपूर मनोरंजक फिल्म है। फिल्म के VFX का काम ऑस्कर जीत चुकी VFX कंपनी DNEG को दिया गया है।