
'कल्कि 2898 AD': प्रभास ने की दीपिका पादुकोण की प्रशंसा, कहा- वो असल सुपरस्टार हैं
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता प्रभास और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। इसका निर्देशन नाग अश्विन द्वारा किया जा रहा है।
यह फिल्म इसलिए भी ज्यादा खास है क्योंकि 'कल्कि 2898 AD' के जरिए पहली बार दीपिका और प्रभास की जोड़ी सामने आ रही है, जिसे देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं।
अब प्रभास ने दीपिका के साथ काम करने का अनुभव साझा किया है।
बयान
प्रभास ने कही ये बात
एक न्यूज पोर्टल के साथ साक्षात्कार में प्रभास ने बताया, "दीपिका पादुकोण असल सुपरस्टार हैं। वो सबसे खूबसूरत महिला हैं और दीपिका पहले से ही विश्व स्तर पर प्रसिद्ध हैं। मैं हमेशा उनसे प्यार करता हूं और मैं दीपिका के साथ अधिक काम करना चाहता हूं।"
'कल्कि 2898 AD' भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी और इसका बजट 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
इसमें अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी नजर आएंगे।