फिल्म 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन की बहन का किरदार निभाएंगी दीपिका पादुकोण
मौजूदा वक्त में रोहित शेट्टी अपनी आने वाली फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर चर्चा में हैं, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'सिंघम' की 2 सफल किश्तों के बाद अब रोहित और अजय देवगन 'सिंघम अगेन' की तैयारियों में जुट गए हैं। कुछ वक्त पहले अजय ने ऐलान किया था कि दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा होंगी। ताजा जानकारी के मुताबिक, दीपिका 'सिंघम अगेन' में अजय की बहन का किरदार निभाने वाली हैं।
सितंबर में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने बताया, "दीपिका पदुकोण, रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' के लिए बहुत उत्साहित हैं। वह इस यूनिवर्स की पहली महिला पुलिसकर्मी की भूमिका निभाएंगी और उन्होंने इस एक्शन से भरपूर फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है।" उन्होंने कहा, "दीपिका का किरदार एक लेडी सिंघम की तर्ज पर है और वह अजय की बहन की भूमिका निभाएंगी।" 'सिंघम अगेन' की शूटिंग सितंबर में शुरू होगी और अगस्त 2024 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
पिछली दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे करोड़ों
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 22 जुलाई, 2011 को रिलीज हुई इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 'सिंघम' ने बॉक्स ऑफिस पर 100.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। तीन साल बाद यानी 15 अगस्त, 2014 को फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त 'सिंघम रिटर्न्स' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर कुल 140.62 करोड़ रुपये कमाए थे। 'सिंघम' में अजय के साथ काजल अग्रवाल तो 'सिंघम रिटर्न्स' में करीना कपूर नजर आई थीं।