क्या सीधे OTT पर रिलीज होगी दीपिका, सिद्धांत और अनन्या की अगली फिल्म?
पिछले काफी समय से दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे निर्देशक शकुन बत्रा की अगली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की जब से घोषणा हुई है, यह तभी से सुर्खियां बटोर रही है। इसके जरिए दीपिका, सिद्धांत और अनन्या पहली बार साथ काम कर रहे हैं। पहले सुनने में आ रहा था कि यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन खबर है कि यह सीधे OTT पर ही आएगी। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
करण जौहर को OTT से मिला है मोटा ऑफर
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, फिल्म के निर्माता करण जौहर को अपनी इस फिल्म के लिए OTT से मोटा प्रस्ताव मिला है। अब भले ही थिएटर खुल गए हों, लेकिन करण को OTT पर फिल्म रिलीज करना फायदे का सौदा लग रहा है। दीपिका पादुकोण, सिद्धांत और अनन्या की शकुन बत्रा के निर्देशन में अरसे से बनती रही यह अनाम फिल्म अब सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। हालांकि, इस बारे में अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।
न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)
निर्देशक शकुन बत्रा और करण जौहर पहले भी साथ काम कर चुके हैं। दोनों ने सबसे पहले फिल्म 'एक मैं और एक तू' में साथ काम किया था। उसके बाद वे फिल्म 'कपूर एंड सन्स' और डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'सर्चिंग फॉर शीला' के लिए साथ आए।
कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी
इस फिल्म में दीपिका, अनन्या की बड़ी बहन बनी हैं। फिल्म में अभिनेता धैर्य कारवा भी नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस फिल्म में दीपिका ना सिर्फ सिद्धार्थ, बल्कि धैर्य के साथ भी इश्क फरमाती दिखेंगी। यह फिल्म एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है। फिल्म की कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब शादीशुदा दीपिका की नजदीकियां अपनी छोटी बहन के पार्टनर धैर्य के साथ बढ़ने लगती हैं। फिल्म में रोमांस से लेकर इमोशन सब कुछ देखने को मिलेगा।
OTT पर आईं करण जौहर की ये फिल्में
धर्मा प्रोडक्शन ने OTT पर अपनी फिल्में रिलीज करने की शुरुआत सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'ड्राइव' से की थी और इस फिल्म को लोगों ने नकार दिया था। सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'शेरशाह' भी वह सीधे OTT पर रिलीज कर चुके हैं। करण ने नेटफ्लिक्स के लिए एक फिल्म 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' बनाई थी, लेकिन यह भी सफल नहीं रही। माधुरी दीक्षित की पहली वेब सीरीज 'अनामिका' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है और इसके निर्माता भी करण ही हैं।
करण की आगामी फिल्में
करण जौहर की आने वाली फिल्मों में वरुण धवन अभिनीत 'जुग जुग जियो', सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' और के एन राव की बायोपिक शामिल हैं। इसके अलावा 'मिस्टर लेले', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'तख्त' और 'लाइगर' भी उनकी आगामी फिल्मों में शुमार हैं।
ये हैं दीपिका, सिद्धांत और अनन्या की आने वाली फिल्में
दीपिका फिल्म '83' में नजर आएंगी। वह फिल्म 'सर्कस' का भी हिस्सा हैं। इसके अलावा दीपिका, शाहरुख खान के साथ फिल्म 'पठान' और ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'फाइटर' में नजर आएंगी। बात करें अनन्या की तो वह जल्द ही फिल्म 'लाइगर' में साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ दिखेंगी। इसके अलावा वह जोया अख्तर की फिल्म 'खो गए हम कहां' में काम कर रही हैं। सिद्धांत फिल्म 'युधरा', 'फोन भूत' और 'खो गए हम कहां' में दिखाई देंगे।