Page Loader
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने दूसरी बेटी के नाम 'दिविशा' रखा, बताया इसका मतलब
देबिना और गुरमीत ने साझा की तस्वीर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@guruchoudhary)

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने दूसरी बेटी के नाम 'दिविशा' रखा, बताया इसका मतलब

Jan 03, 2023
06:52 pm

क्या है खबर?

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद है। ये कपल पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में है। हाल ही में दोनों एक बेटी के माता-पिता बने हैं। अब मंगलवार को गुरमीत और देबिना ने अपनी दूसरी बेटी के नाम का खुलासा किया। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने गोवा वेकेशन से एक खूबसूरत तस्वीर साझा की और खुलासा किया कि उन्होंने अपनी परी का नाम 'दिविशा' रखा है।

देबिना

बताया क्या है नाम का मतलब

गुरमीत-देबिना ने कैप्शन में इसका अर्थ भी बताया है। उन्होंने लिखा, 'हमने हमारी दूसरी बेटी का नाम 'दिविशा' रखा गया है, जिसका अर्थ है सभी देवी/देवी दुर्गा का प्रमुख।' गुरमीत और देबिना ने 11 नवंबर, 2022 को अपनी बेटी का दुनिया में स्वागत किया था। बता दें, दोनों की पहली मुलाकात 'रामायण' के सेट पर हुई थी और 15 फरवरी, 2011 को गुरमीत-देबिना ने शादी की थी। उनकी पहली बेटी लियाना का जन्म 3 अप्रैल, 2022 को हुआ था।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखें पोस्ट