गुरमीत-देबिना ने दिखाई अपने नए आशियाने की झलक, देखिए तस्वीरें
क्या है खबर?
टीवी की मशहूर जोड़ी गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी पिछले कुछ समय से चर्चा में है। हाल ही में उनके घर बेटी का जन्म हुआ, जिसके बाद से वे लगातार सुर्खियों में हैं।
अब तक प्रशंसक उन्हें माता-पिता बनने की बधाई दे रहे थे कि अब उनके नए घर के लिए उन्हें बधाइयां मिल रही हैं।
गुरमीत-देबिना ने मुंबई में घर खरीदा है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
आइए आपको उनके घर की सैर कराते हैं।
झलकियां
देखने लायक हैं तस्वीरें
अपने नए घर की तस्वीरें गुरमीत और देबिना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। हालांकि, उनके घर में साज-सज्जा का काम जारी है।
अब भले ही उनका घर पूरी तरह से सजा नहीं है, लेकिन यह देखने में बेहद खूबसरत लग रहा है।
गुरमीत ने घर की तस्वीरें साझा कर लिखा, 'नई शुरुआत के लिए चीयर्स। ओम नम: शिवाय।'
गुरमीत और देबिना ने अपने नए घर में एक से बढ़कर एक पोज दिए। दोनों का अंदाज देखने लायक है।
ध्यान
इंटीरियर पर बारीकी से नजर रख रहे गुरमीत-देबिना
तस्वीरों में गुरमीत और देबिना के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। वे घर का एक-एक कोना सजवाते दिख रहे हैं और घर के हर काम पर बारीकी से ध्यान दे रहे है। इंटीरियर काफी अच्छा है।
व्हाइट चमकती टाइल्स के साथ बड़ी-बड़ी खिड़कियों ने घर की खूबसूरती बढ़ा दी है। उनका लिविंग रूम खूबसूरत बालकनी से जुड़ा है, जो काफी खुला है।
जल्द ही गुरमीत और देबिना अपनी दोनों बेटियों के साथ अपने नए घर में शिफ्ट होंगे।
बधाई
सितारों ने दी शुभकामनाएं
देबिना-गुरमीत ने बढ़ते परिवार को देखते हुए नया घर लेने का फैसला किया। उनके मुताबिक, पिछला घर उनके परिवार के हिसाब से काफी छोटा है।
घर की खूबसूरत झलकियां देख सिंगर असीस कौर, दर्शन कुमार, इहाना ढिल्लों, तनाज ईरानी, डेलनाज ईरानी और प्रवीन नायर जैसे कई सितारों ने उन्हें बधाइयां दी हैं।
गुरमीत और देबिना के दोस्त व एक्टर विकास कालांतरी ने लिखा, 'पड़ोसियों का स्वागत है।' दूसरी तरफ प्रशंसक भी उनके नए आशियाने पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इस साल अभिनेता करण कुंद्रा ने भी अपने सपनों का घर खरीदा। वरुण सूद और शोएब इब्राहिम ने भी मुंबई में अपना पहला घर खरीदा। अभिनेता अर्जुन बिजलानी और अंकिता लोखंडे ने भी अपने पति विक्की जैन के साथ इसी साल अपना घर खरीदा है।
खुशखबरी
11 नवंबर को दूसरी बार माता-पिता बने देबिना-गुरमीत
देबिना और गुरमीत ने बीते 11 नवंबर को बेटी का स्वागत किया था। गुरमीत ने देबिना संग अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की, जिस पर लिखा था, 'इट्स अ गर्ल।'
कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'इस दुनिया में हमारी बच्ची का स्वागत है। हम एक बार फिर माता-पिता बन गए हैं। ऐसे समय में हम आपसे थोड़ी गोपनीयता की उम्मीद करते हैं, क्योंकि हमारा बच्चा समय से पहले दुनिया में आ गया है। आप अपना प्यार और आशीर्वाद बरसाते रहिए।'
करियर
कुछ ऐसा रहा गुरमीत-देबिना का सफरनामा
गुरमीत और देबिना 'नच बलिए', 'पति पत्नी और वो' जैसे रियलिटी शोज में साथ दिख चुके हैं। देबिना ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की, लेकिन 'रामायण' में सीता के किरदार ने उन्हें पहचान दिलाई।
गुरमीत ने टीवी पर धारावाहिक 'गीत हुई सबसे पराई' से खूब लोकप्रियता बटोरी। इसमें उनके किरदार मान सिंह खुराना को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला।
गुरमीत 'झलक दिखला जा 5' के विजेता रह चुके हैं। उन्होंने फिल्म 'खामोशियां' से बॉलीवुड में एंट्री की थी।