
ड्रग्स मामला: भारत वापस आने पर क्रिसन परेरा बोलीं- मैं अब सुरक्षित महसूस कर रही हूं
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री क्रिसन परेरा संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की शारजाह जेस से रिहाई मिलने के बाद भारत लौट आई हैं।
अभिनेत्री को 1 अप्रैल को ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
क्रिसन गुरुवार (03 अगस्त) को मुंबई आ गई हैं और हाल ही में उन्होंने मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की।
इस दौरान क्रिसन ने कहा कि वह अब भारत में आकर सुरक्षित महसूस कर रही हैं।
बयान
जेल में जिंदगी बिताना बहुत डरावना था- क्रिसन परेरा
हिंदुस्तान टाइम्स को क्रिसन ने बताया, "मैं भारत आकर बहुत खुश हूं और मैं अपने परिवार के साथ फिर से जुड़कर सुरक्षित महसूस कर रही हूं। अब जिंदगी मेरे लिए जो कुछ भी लेकर आएगी, मैं उसको स्वीकार कर लूंगी।"
उन्होंने आगे कहा, "जेल में जिंदगी बिताना बहुत डरावना था। मैं हैरान थी कि ऐसा क्यों हुआ। हर दिन मैं बस यही कहती थी कि मुझे जिंदा रहना है। मेरा दिन इसी इरादे के साथ शुरू होता था।"