'औरों में कहां दम था' की रिलीज तारीख में बदलाव, अब 'चंदू चैंपियन' से होगी भिड़ंत
क्या है खबर?
अजय देवगन की फिल्म 'औरों में कहां दम था' पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुुई है। इसमें एक बार फिर अभिनेत्री तब्बू उनकी जोड़ीदार होंगी।
फिल्म की रिलीज तारीख का कई बार ऐलान हुआ तो हर बार यह किसी न किसी वजह से आगे टल गई।
यह फिल्म 26 अप्रैल की सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन अब खबर है कि 'औरों में कहां दम था' की रिलीज तारीख में एक बार फिर बदलाव किया गया है।
रिपोर्ट
'औरों में कहां दम था' का कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' से होगा सामना
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, 'औरों में कहां दम था' के लिए अब लंबा इंतजार करना होगा। यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
दिलचस्प बात यह है कि बॉक्स ऑफिस पर 'औरों में कहां...' का सामना कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' से होगा। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि 'औरों में कहां दम था' और 'चंदू चैंपियन' में से कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करती है।
चंदू चैंपियन
'चंदू चैंपियन' के बारे में जान लीजिए
'ए वेडनसडे', 'स्पेशल 26' और 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके नीरज पांडे ने 'औरों में कहां दम था' के निर्देशन की कमान संभाली है।
कुमार मंगत पाठक इसके निर्माता हैं। फिल्म में जिमी शेरगिल और सई मांजरेकर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
उधर, कार्तिक की 'चंदू चैंपियन' में कार्तिक की जोड़ी श्रद्धा कपूर के साथ बनेगी।
इसका निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं तो वहीं साजिद नाडियाडवाला फिल्म के निर्माता हैं।
पोल