'चंदू चैंपियन': कार्तिक आर्यन ने 50 से अधिक बैकग्राउंड डांसर्स के साथ शूट किया गाना
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर चर्चा में हैं।
आजकल वह कश्मीर में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
हाल ही में फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया है कि कार्तिक ने फिल्म 'चंदू चैंपियन' के लिए 50 से अधिक बैकग्राउंड डांसर्स ने एक गाने की शूटिंग की है।
इस गाने को बॉस्को मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है और इसकी शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी के स्टूडियो 5 में हुई है।
बयान
50 से अधिक बैकग्राउंड डांसर्स संग शूट हुआ गाना
पिंकविला को एक करीबी सूत्र ने बताया कि कार्तिक ने 'चंदू चैंपियन' के लिए एक बड़ा गाना शूट किया है, जिसमें 50 से अधिक बैकग्राउंड डांसर शामिल हैं।
सूत्र ने कहा, "भले ही एक डांस ट्रैक फिल्म के वातावरण के साथ अजीब लग सकता है, लेकिन कार्तिक और बॉस्को ने यहां कुछ अलग करने का प्रयास किया है, जिससे यह एक ऐसा गाना बन गया है जो कहानी में सहजता से फिट बैठता है।"
चंदू चैंपियन
श्रद्धा कपूर के साथ बनेगी कार्तिक आर्यन की जोड़ी
'चंदू चैंपियन' अगले साल ईद के मौके पर यानी 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं तो वहीं साजिद नाडियाडवाला फिल्म के निर्माता हैं।
फिल्म में कार्तिक की जोड़ी श्रद्धा कपूर के साथ बन सकती है। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
'चंदू चैंपियन' पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है।
अब तक फिल्म के कई पोस्टर सामने आ चुके हैं, जिन्हें काफी पसंद किया गया।