अजय देवगन 2024 में करने वाले हैं धमाका, रिलीज होने वाली हैं ये 5 चर्चित फिल्में
क्या है खबर?
अजय देवगन की गिनती बॉलीवुड के बड़े सितारों में होती है। उनकी फिल्मों को लेकर प्रशंसकों के बीच अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है।
फिलहाल अजय फिल्म 'मैदान' को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिन फिल्म की रिलीज तारीख सामने आई थी। जहां बीते साल अजय की एकमात्र फिल्म 'भोला' दर्शकों के बीच आई, वहीं 2024 में अभिनेता की 1 या 2 नहीं, बल्कि 5 फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
आइए एक नजर डालें अजय की आगामी फिल्मों पर।
#1
'शैतान'
अजय इस साल की शुरुआत फिल्म 'शैतान' से करेंगे, जिसका टीजर पिछले दिनों रिलीज हुआ था। इस फिल्म में उनके साथ साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री ज्योतिका और अभिनेता आर माधवन नजर आएंगे। तीनों सितारों काे साथ देखने के लिए दर्शक बेहद उत्साहित हैं।
यह पहला मौका होगा, जब माधवन और अजय पर्दे पर साथ नजर आएंगे। विकास बहल के निर्देशन में बनी यह एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जो 8 मार्च को सिनेमाघरों का रुख करने वाली है।
#2
'मैदान'
2018 में 'मैदान' की घोषणा हुई थी। चर्चा थी कि फिल्म 2019 या 2020 में पर्दे पर उतर जाएगी, लेकिन इसकी रिलीज बार-बार टलती गई।
हालांकि, बीते दिन रिलीज तारीख को लेकर बड़ा अपडेट आया। जानकारी के मुताबिक, 'मैदान' ईद, 2024 यानी अप्रैल के महीने में रिलीज होने वाली है। अजय फिल्म में सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाएंगे।
सैयद के मार्गदर्शन में ही भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 के एशियाई खेलों में जीत हासिल की थी।
#3
'औरों में कहां दम था'
अजय इस साल 'औरों में कहां दम था' नाम की एक फिल्म भी लेकर आ रहे हैं। खास बात यह है कि इसमें एक बार फिर तब्बू उनकी जोड़ीदार होंगी।
'ए वेडनसडे', 'स्पेशल 26' और 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके नीरज पांडे ने इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का निर्देशन किया है, वहीं कुमार मंगत पाठक इसके निर्माता हैं।
यह फिल्म 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
#4
'सिंघम अगेन'
निर्देशक रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स 'सिंघम' की पिछली दोनों फिल्मों को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। इसकी तीसरी किस्त 'सिंघम अगेन' को लेकर भी दर्शकों के बीच गजब का उत्साह है।
इससे अजय की झलक साझा करते हुए रोहित ने लिखा था, 'शेर आतंक मचाता है और जख्मी शेर तबाही! सबके पंसदीदा पुलिसवाले बाजीराव सिंघम हाजिर है।'
फिल्म में रणवीर सिंह और करीना कपूर भी नजर आएंगी। यह फिल्म इस साल 15 अगस्त को रिलीज हो सकती है।
#5
'रेड 2''
अजय की फिल्म 'रेड 2' भी कतार में है। पिछले दिनों यह फिल्म अपनी लीड हीरोइन को लेकर चर्चा में रही। जहां 'रेड मेंअभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने अजय की पत्नी का किरदार निभाया था, वहीं इस बार इसमें उनकी जोड़ी वाणी कपूर के साथ बनी है।
सीक्वल के निर्देशन की कमान भी राजकुमार गुप्ता ही संभालेंगे, वहीं फिल्म में रितेश देशमुख को अजय के साथ दो-दो हाथ करते देखा जाएगा।
यह फिल्म इस साल 15 नवंबर को रिलीज होगी।