फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' की कमाई में मामूली उछाल, 6 साल पुरानी 'तुम्बाड' ने बिगाड़ा खेल
करीना कपूर की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' 13 सितंबर को सिनेमाघरों में आई। इस फिल्म को दुनियाभर के फिल्म महोत्सवों में तारीफें मिलीं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई के मामले में यह अब तक की करीना की सबसे कमजोर फिल्म साबित हुई। फिल्म को वीकेंड का फायदा जरूर हुआ, लेकिन फिर भी 6 साल पुरानी हॉरर फिल्म 'तुम्बाड' ने बॉक्स ऑफिस पर इसकर नैया डुबा दी है। आइए दोनों फिल्मों की कमाई के आंकड़े जानते हैं।
'द बकिंघम मर्डर्स' की कमाई में हुई इतनी कम बढ़ोतरी
'द बकिंघम मर्डर्स' ने पहले दिन भारत में सिर्फ 1.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वीकेंड पर अमूमन फिल्मों का ग्राफ ऊपर चला जाता है, लेकिन करीना की इस फिल्म को कुछ खास लाभ नहीं मिल पाया है। सैकनिल्क के मुताबिक, 'द बकिंघम मर्डर्स' की कमाई में दूसरे दिन सिर्फ कुछ लाख की बढ़ोतरी हुई है। मूवी ने शनिवार को 1.90 करोड़ रुपये का अनुमानित कारोबार किया है। अभी तक फिल्म का कुल कारोबार 3.05 करोड़ रुपये हुआ है।
फिल्म में जासूस बनी हैं करीना
'द बकिंघम मर्डर्स' में करीना ने एक ब्रिटिश-भारतीय जासूस का किरदार निभाया है। वह एक मां बनी हैं, जो अपने बच्चे को खो चुकी है और अब बकिंघमशायर में एक बच्चे की हत्या के मामले की जांच कर रही है। करीना ने एकता कपूर के साथ मिलकर इस फिल्म को बनाया है, वहीं हंसल मेहता फिल्म के निर्देशक हैं। बता दें कि 67वें BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का प्रीमियर हुआ था, जहां इसे खूब तारीफ मिली थी।
'तुम्बाड़' ने दी 'द बकिंघम मर्डर्स' को मात
उधर 'तुम्बाड़' भी 'द बकिंघम मर्डर्स' के साथ रिलीज हुई थी। दोबारा रिलीज के वक्त यह खूब चर्चा बटोर रही है। यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी। अब इसके सीक्वल का ऐलान भी कर दिया गया है। इसने 2 दिन के अंदर 'द बकिंघम मर्डर्स' से ज्यादा कमाई कर ली है। इसने पहले दिन जहां 1.6 करोड़ रुपये कमाए, वहीं दूसरे दिन इसका कारोबार 2.50 से 2.75 करोड़ तक रहा। फिल्म ने कुल 4 करोड़ रुपये कमाए लिए हैं।
'स्त्री 2' और 'GOAT' ने पकड़ी रफ्तार
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव अभिनीत 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाल दिखा रही है। 4 सप्ताह के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। 31वें दिन इसने 5 करोड़ 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 547.95 करोड़ रुपये हो गया है। उधर थलापति विजय की फिल्म 'GOAT' ने 10वें दिन 13.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 197.85 करोड़ रुपये हो गई है।