
हॉलीवुड सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स की जीत, पिता के संरक्षण से मिली आजादी
क्या है खबर?
अमेरिकी पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स लंबे समय से पिता के साये में नजरबंद थीं और कोर्ट से अपनी आजादी की मांग कर रही थीं।
ब्रिटनी को अपने प्रशंसकों का भी पूरा समर्थन मिला था। अब इस कानूनी लड़ाई में आखिकरकार ब्रिटनी ने जीत हासिल की है। दरअसल, वह अपने पिता के संरक्षण से मुक्त हो गई हैं। इस फैसले के साथ पॉप सिंगर की एक लंबी और कड़वी कानूनी लड़ाई खत्म हो गई है।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
निर्णय
संरक्षकता मामले में जज ने सुनाया बड़ा फैसला
29 सितंबर को कोर्ट में सुनवाई हुई। लॉस एंजेलिस की जज ब्रेंडा पेनी ने ब्रिटनी के पिता जेमी स्पीयर्स को सिंगर के संरक्षण से सस्पेंड कर दिया है।
जेमी स्पीयर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। ब्रिटनी के हित में उनके लिए एक अस्थायी संरक्षक को चुना गया है, जो एक अकाउंटेंट हैं।
अदालत ने यह भी साफ कर दिया कि इस साल के अंत तक संरक्षकता को पूरी तरह से समाप्त करने की सुनवाई की उम्मीद है।
जानकारी
पिता कब बने थे ब्रिटनी के संरक्षक?
ब्रिटनी के पिता जेमी स्पीयर्स ने 2008 में अदालत का रुख किया और उसके बाद से ही अदालत ने ब्रिटनी के पिता को उनका सरंक्षक बना दिया था।
कोर्ट ने तब ये माना था कि ब्रिटनी अपना ख्याल रखने में असमर्थ हैं। वह मानसिक रूप से ठीक नहीं हैं। इस वजह से उनके पिता 2008 से कानूनी तौर पर उनकी देख-रेख कर रहे
थे।
ब्रिटनी के पिता अपनी बेटी की लगभग 445 करोड़ रुपये की संपत्ति के संरक्षक रहे हैं।
बयानबाजी
कोर्ट में सुनवाई के दौरान क्या बोली थीं ब्रिटनी?
ब्रिटनी ने जज से कहा था, "पिछले 13 साल से मुझे जबरदस्ती ड्रग्स दिए गए। मेरी इच्छा के विरुद्ध काम करने को मजबूर किया गया। मैं अपनी जिंदगी वापस चाहती हूं। कंजरवेटरशिप से मेरा भला होने से ज्यादा नुकसान हो रहा है।"
उन्होंने कहा था, "मैं एक बेहतर जिंदगी पाने की हकदार हूं। मुझे मेरा हक वापस चाहिए, लेकिन कंजरवेटरशिप व्यवस्था मुझे इसकी अनुमति नहीं दे रही है। इसकी आड़ में मेरे साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है।"
जानकारी
क्या है अमेरिका में संरक्षकता कानून?
अमेरिका में संरक्षकता को लेकर एक कानून है, जिसे कंजरवेटरशिप कहा जाता है। कोर्ट द्वारा यह संरक्षण ऐसे लोगों को दिया जाता है, जो खुद की देखभाल नहीं कर सकते।
कंजरवेटरशिप में उस इंसान से जुड़ी कानूनी, आर्थिक और निजी फैसले से जुड़े सभी अधिकार दिए जाते हैं।
पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स को उनके पिता का संरक्षण प्राप्त है। ऐसे में सिंगर की निजी और पेशेवर जिंदगी के फैसले उनसे ज्यादा उनके पिता लेते थे।
चर्चा
बीते दिनों अपनी सगाई को लेकर सुर्खियों में रहीं ब्रिटनी
ब्रिटनी ने इसी महीने अपने बॉयफ्रेंड सैम असगरी से सगाई की थी। उन्होंने अपनी सगाई की जानकारी सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए दी, जिसमें वह अपनी सगाई की अंगूठी दिखाती नजर आईं।
वीडियो में वह अपनी अंगूठी दिखाती नजर आईं, जिस पर असगरी पूछते हैं, ''क्या तुम्हें पसंद आई?'' इस पर वह 'हां' में जवाब देती हैं।
27 वर्षीय सैम असगरी पेशे से पर्सनल फिटनेस ट्रेनर और अभिनेता हैं। उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीर साझा की थी।