ब्रिटनी स्पीयर्स को पिता के संरक्षण से नहीं मिली आजादी, जज ने खारिज की मांग
अमेरिकी पॉप सिंगर और एक्ट्रेस ब्रिटनी स्पीयर्स पिछले कुछ समय से पिता जेमी स्पीयर्स के साथ अपनी कानूनी लड़ाई को लेकर सुर्खियों में हैं। वह पिछले 13 सालों से अपने पिता के संरक्षण में हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए ब्रिटनी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था और पहली बार कोर्ट में कंजरवेटरशिप (संरक्षकता) कानून के खिलाफ बयान दिए थे, लेकिन जज ने उनकी मांग खारिज कर दी है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
ब्रिटनी ने संरक्षकता हटाने के लिए दायर नहीं की याचिका
वैराइटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि लॉस एंजेलिस के सुपीरियर कोर्ट के एक जज ने ब्रिटनी स्पीयर्स की उनके पिता जेमी स्पीयर्स को उनकी कंजरवेटरशिप से हटाने की मांग खारिज कर दी है। अदालत के मुताबिक ब्रिटनी की बयानबाजी के आधार पर कोई फैसला नहीं लिया जा सकता क्योंकि उन्होंने अभी तक अपनी संरक्षकता समाप्त करने के लिए याचिका दायर नहीं की है, वहीं ब्रिटनी के पिता ने बेटी के आरोपों को लेकर जांच की मांग की है।
सुनवाई के दौरान जज से क्या बोली थीं ब्रिटनी?
एक सुनवाई के दौरान ब्रिटनी ने जज से कहा था, "पिछले 13 साल से मुझे जबरदस्ती ड्रग्स दिए गए। मेरी इच्छा के विरुद्ध काम करने को मजबूर किया गया। मैं अपनी जिंदगी वापस चाहती हूं। कंजरवेटरशिप से मेरा भला होने से ज्यादा नुकसान हो रहा है।" उन्होंने कहा था, "मैं एक बेहतर जिंदगी पाने की हकदार हूं। अब बस बहुत हो गया। मुझे मेरा हक वापस चाहिए, लेकिन कंजरवेटरशिप व्यवस्था मुझे इसकी अनुमति नहीं दे रही है।"
ब्रिटनी को शादी करने और मां बनने की अनुमति नहीं
ब्रिटनी ने कहा था, "मैं शादी करना और बच्चा पैदा करना चाहती हूं। मुझे संरक्षण के दौरान बताया गया कि मैं बच्चा पैदा नहीं कर सकती और ना शादी कर सकती हूं।" उन्होंने कहा, "मेरे शरीर में एक IUD डिवाइस लगाया गया है ताकि मैं गर्भवती ना हो सकूं। मैं इस बर्थ कंट्रोल डिवाइस को बाहर निकालना चाहती हूं ताकि मां बन सकूं, लेकिन मुझे डॉक्टर के पास नहीं जाने दिया। मेरे पिता नहीं चाहते कि मैं मां बनूं।"
होता क्या है कंजरवेटरशिप?
कंजरवेटरशिप, अमेरिका में संरक्षकता की एक कानूनी अवधारणा है, जहां कोर्ट के द्वारा प्रतिनिधियों का चुनाव होता है, उस शख्स के लिए जो मानसिक या शारीरिक रूप से खुद की देखभाल करने में असमर्थ हैं। कंजरवेटरशिप में उस इंसान से जुड़े कानूनी, आर्थिक और निजी फैसले से जुड़े सभी अधिकार उसके प्रतिनिधि को दिए जाते हैं। ब्रिटनी को उनके पिता का संरक्षण प्राप्त है। ऐसे में सिंगर की निजी और पेशेवर जिंदगी के फैसले उनसे ज्यादा उनके पिता लेते हैं।
2008 से पिता के संरक्षण में हैं ब्रिटनी
ब्रिटनी के पिता जेमी स्पीयर्स ने 2008 में अदालत का रुख किया और उसके बाद से ही अदालत ने ब्रिटनी के पिता को उनका सरंक्षक बना दिया था। कोर्ट ने तब ये माना था कि ब्रिटनी अपना ख्याल रखने में असमर्थ हैं। वह मानसिक रूप से ठीक नहीं हैं। इस वजह से उनके पिता 2008 से कानूनी तौर पर उनकी देखरेख कर रहे हैं। ब्रिटनी के पिता अपनी बेटी की लगभग 445 करोड़ रुपये की संपत्ति के संरक्षक हैं।