
जन्मदिन विशेष: जानें बॉलीवुड की 'गुड्डी' जया बच्चन के बारे में कुछ रोचक बातें
क्या है खबर?
हर किरदार में अपनी छाप छोड़ देने वालीं जया बच्चन ने अपनी एक्टिंग से ना सिर्फ दर्शकों को अपना दीवाना बनाया, बल्कि इसके लिए उन्हें कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया।
सिनेमा के दौर में एक वो वक्त भी था, जब जया का दूसरा नाम 'गुड्डी' हुआ करता था। उनका यह नाम इसी नाम की फिल्म में उनके शानदार अभिनय से पड़ा।
जया के 73वें जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें।
#1
15 साल की उम्र में कर ली थी जया ने फिल्मों में एंट्री
70 के दशक में अभिनेत्री बनने का सपना लेकर जया ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।
उन्होंने मात्र 15 साल की उम्र में जाने-माने निर्माता-निर्देशक सत्यजीत रे की बांग्ला फिल्म 'महानगर' में सहायक अभिनेत्री की भूमिका निभाई।
1963 में रिलीज हुई इस फिल्म में माधवी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यहीं से जया ने अपने एक्टिंग के सपने को जीना शुरू किया और इसी बीच अमिताभ बच्चन ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से पढ़ाई पूरी की थी।
#2
जया ने लिखी थी अमिताभ की सुपरहिट फिल्म 'शहंशाह' की कहानी
जया बच्चन ने जहां भी कदम रखे, वहां सफलता हासिल की।फिर चाहे वो एक्टिंग की दुनिया में हो या स्क्रिप्ट राइटिंग में।
बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि जया एक अच्छी स्क्रिप्ट राइटर भी हैं। 1988 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शहंशाह' की कहानी जया ने ही लिखी थी।
फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसके चलते आज भी अमिताभ को बॉलीवुड का शहंशाह कहा जाता है।
#3
'शोले' की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं जया
'शोले' हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्मों में से एक है। यह एक ऐसी फिल्म है, जिसके गाने से लेकर डायलॉग और किरदार तक खूब हिट हुए लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब जया इस फिल्म की शूटिंग कर रही थीं तो वह मां बनने वाली थीं।
तब उनके गर्भ में श्वेता बच्चन पल रही थीं। इस फिल्म में जया की जोड़ी अमिताभ के साथ बनी थी और दोनों की शादी को दो साल हो चुके थे।
#4
अमर सिंह के कहने पर राजनीति में आई थीं जया
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे अमर सिंह के कहने पर जया ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा था। उन्हें राजनीति में लाने का श्रेय दिवंगत सपा नेता अमर सिंह को जाता है।
कहा यह भी जाता है कि अमिताभ ने जया के राजनीति में जाने का विरोध भी किया था, मगर अमर सिंह ने उन्हें राजी कर लिया।
जया ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत 2004 में की थी। वर्तमान में वह समाजवादी पार्टी से राज्यसभा में सांसद हैं।
#5
जया पद्मश्री के अलावा इन पुरस्कारों को कर चुकी हैं अपने नाम
फिल्मों में सक्रिय रहते हुए जया ने नौ फिल्म फेयर पुरस्कार जीते, जिसमें तीन सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और तीन सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के पुरस्कार शामिल हैं।
1992 में जया को पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था, जो भारत का चौथा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है।
जया यश भारती अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं। यह उत्तरप्रदेश सरकार का सर्वोच्च पुरस्कार है।
इसके अलावा जया को सर्वश्रेष्ठ सांसद के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।