
बॉलीवुड अभिनेत्रियां जो धूमधाम से मनाती हैं दुर्गा पूजा का त्योहार
क्या है खबर?
इस समय पूरे देश में नवरात्र का पर्व काफी जोरों-शोरों से मनाया जा रहा है। पूरे देश में जगह-जगह मां दुर्गा के पंडाल बनाए गए हैं।
नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के कई रूपों की आराधना की जाती है।
नवरात्र के इस कार्यक्रम को बंगाल में दुर्गा पूजा के नाम से जाना जाता है।
ऐसे में बॉलीवुड की भी कई बंगाली अभिनेत्रियां हैं जो दुर्गा पूजा को बड़ी धूमधाम से मनाती हैं।
#1
जया बच्चन
मेगास्टार अमिताभ बच्चन की पत्नी और अभिनेत्री जया बच्चन हर साल दुर्गा पूजा मनाती हैं।
पिछले कई सालों से पूजा पंडाल पर जाकर मां दुर्गा के दर्शन कर इस पर्व को मनाती हैं।
जया के साथ बिग बी और बच्चे (अमिताभ बच्चन और श्वेता बच्चन) भी दुर्मा पूजा मनाने पहुंचते हैं।
बता दें कि भले ही जया का जन्म बंगाली परिवार में हुआ था। उन्होंने हिंदी के अलावा बंगाली फिल्मों में भी काम किया है।
#2
मौनी रॉय
इस लिस्ट में बंगाली ब्यूटी मौना रॉय का नाम भी शामिल है। टेलीविज़न से बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं मौनी भी दुर्गा पूजा बड़े धूमधाम से मनाती हैं।
पिछले साल मौनी की पूजा पंडाल से कई सारी तस्वीरें वायरल हुईं थीं।
मौनी मां दुर्गा के दर्शन करने डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ पहुंची थीं।
मौनी, अयान की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में काम कर रही हैं। फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।
जानकारी
सुमोना चक्रवर्ती
'द कपिल शर्मा शो' फेम सुमोना चक्रवर्ती भी इस लिस्ट में शामिल हैं। कई फिल्में, टेलीविजन सीरियल और कॉमेडी शोज में अपनी दमदार एक्टिंग दिखा चुकीं सुमोना दुर्गा पूजा का पर्व धूमधाम से सेलीब्रेट करती हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
पिछले साल पूजा पंडाल में सुमोना चक्रवर्ती
जानकारी
काजोल
अभिनेत्री काजोल दुर्गा पूजा का कार्यक्रम पिछले कई सालों से मनाती आ रही हैं। वह अपनी बहन मां तनुजा, बहन तनीषा मुखर्जी और बेटी न्यासा के साथ पूजा पंडाल पर पहुंचकर मां दुर्गा का दर्शन करती हैं।
#5
सुष्मिता सेन
अभिनेत्री सुष्मिता सेन दुर्गा पूजा बहुत ही धूमधाम से मनाती हैं।
पिछले साल सुष्मिता का दुर्गा पूजा पर धुनुची नाच काफी वायरल हुआ था।
सुष्मिता के इस डांस को काफी पसंद किया गया था।
सुष्मिता के साथ उनकी बेटियां रिनी और एलीजा के अलावा उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी नजर आए थे।
इस साल भी दुर्गा पूजा को मनाते हुए सुष्मिता ने अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट