#BirthdaySpecial: पिता की शर्त से मजबूर होकर करनी पड़ी थी अमिताभ बच्चन और जया को शादी
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन आज अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं। अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के इलहाबाद (अब प्रयागराज) में हुआ था। इस मौके पर आज हम आपको अमिताभ बच्चन के बारे में एक रोचक बात बताने जा रहे हैं अमिताभ अपने फिल्मी करियर के अलावा पारिवारिक जीवन से जुड़ी बातों के लिए भी सुर्खियों में बने रहते हैं। शादीशुदा जीवन के 46 वर्ष बिताने वाले अमिताभ के जीवन में जया कैसे आई? आइए जानें।
अमिताभ और जया की लव स्टोरी की शुरुआत
बॉलीवुड के सबसे सफल कपल्स में से एक अमिताभ और जया की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। इन दोंनों की मुलाकात फिल्म 'गुड्डी' के सेट पर हुई थी, जिसमें दोनों ने साथ में काम भी किया था। इस फिल्म के काम करते समय दोनों अच्छे दोस्त बन गए और फिल्म के बाद दोनों के बीच की दोस्ती और गहरी होती चली गई। इसके बाद फिल्म 'बावर्ची' के सेट पर भी अमिताभ, जया से मिलने लगातार जाते थे।
अमिताभ और जया को अचानक करनी पड़ी शादी
इस दोस्ती के बावजूद भी अमिताभ और जया की शादी बहुत ही जल्दबाजी और अचानक से हुई। अमिताभ ने बताया था कि फिल्म 'जंजीर' की सफलता के बाद बच्चन और उनके सारे दोस्त मिलकर लंदन जाने की तैयारी कर रहे थे, जिसमें उनके साथ जया भी थी। लेकिन पिता हरिवंशराय बच्चन की शर्त के कारण दोनों को शादी करनी पड़ी और इसके बाद दोनों की शादी बहुत ही दिलचस्प अंदाज में हुई थी।
शादी के बाद हनीमून के लिए गए थे लंदन
अमिताभ के पिता हरिवंशराय को जब पता चला कि लंदन जाने वाले दोस्तों में जया भी साथ हैं, तो उन्होंने कहा कि जया और अमिताभ को अगर साथ में लंदन जाना है तो पहले शादी करनी पड़ेगी। इसी वजह से लंदन जाने से पहले 3 जून, 1973 को सादे समारोह में दोनों ने शादी कर ली और उसी दिन दोनों हनीमून के लिए लंदन रवाना हो गए। दोनों ही अभी अपना पारिवारिक जीवन खुशी से गुजार रहे हैं।
रेखा और अमिताभ की लव स्टोरी रह गई अधूरी!
आज तक भी रेखा और अमिताभ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। कहा जाता है कि जया, रेखा और अमिताभ के बीच में आ गई थीं। जिसकी वजह से रेखा और अमिताभ की लव स्टोरी अधूरी रह गई। बॉलीवुड के पर्दे पर कई फिल्में ऐसी दिखाई गई जो कहीं न कहीं इन दोनों के अधूरे रिश्ते को भी बयां करती हैं। 1981 में आई फिल्म 'सिलसिला' भी कुछ ऐसी ही थी।