
बिग बॉस 16: अर्चना गौतम ने गुस्से में विकास पर फेंका खौलता पानी
क्या है खबर?
'बिग बॉस 16' का शो लड़ाई-झगड़ों के लिए सुर्खियों में रहा है।
अभिनेत्री अर्चना गौतम शुरुआत से काफी आक्रामक गेम खेल रही हैं। वह घर के अंदर कई प्रतिभागियों के साथ भिड़ चुकी हैं।
अब उन्होंने गुस्से में आकर प्रतिभागी विकास मानकतला पर खौलता पानी फेंक दिया। इस घटना के बाद घर में खूब धक्का-मुक्की हुई।
शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें अर्चना विकास से पंगा लेती हुई दिखी हैं।
प्रोमो
किचन में इस बात पर गुस्सा हो गईं अर्चना गौतम
प्रोमो में अर्चना किचन में खाना बना रही हैं, तभी वहां आकर विकास चाय बनाने लगते हैं। इससे अर्चना गुस्सा हो जाती हैं।
इसके बाद अर्चना विकास को धक्का देती हैं और कहती हैं कि यहां चाय नहीं बनेगी। फिर वह विकास पर चीखने लगती हैं और गुस्से में आकर चाय का पैन खींच लेती हैं।
इससे खौलता हुआ गर्म पानी विकास पर गिर जाता है। गर्म पानी के कुछ छीटें प्रियंका चाहर चौधरी पर भी पड़ जाते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो
What The Hell, It almost Hit Priyanka Sumbul
— Journalist Himanshu Soni (@Vishusoni02) December 26, 2022
Just Throw This #ArchanaGautam𓃵 OUT#SumbulToqueerKhan #SumbulSquad #SumbulArmy #SumbulIsTheBoss #BiggBoss16 #SumbulTouqeerKahn #SumbulTauqeerKhan #SuMaanSquad #SumbulTouqeerKhan #PriyankaChaharChaudhary𓃵 #PriyankaChaharChoudhary pic.twitter.com/VH411u4NcM