
अंकित गुप्ता ने अपने एलिमिनेशन को बताया अनुचित, अब्दु रोजिक की घर में वापसी
क्या है खबर?
'बिग बॉस 16' के 13वें हफ्ते में अंकित गुप्ता एलिमिनेट हो गए हैं। बिग बॉस ने घरवालों के वोट के आधार पर अंकित को शो से बाहर कर दिया गया।
पहले सोशल मीडिया पर अंकित के फैंस ने इस एलिमिनेशन को अनुचित करार दिया था, वहीं अब खुद अंकित ने नाराजगी जताई है।
अंकित ने अपने एक इंटरव्यू में इस एलिमिनेशन को अनुचित बताया है। इसके साथ ही उन्होंने घरवालों पर आरोप भी लगाए हैं।
बयान
अंकित ने इंटरव्यू में कही बड़ी बात
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अंकित ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मेरा एलिमिनेशन सही था। मुझसे पहले जितने भी सदस्य एलिमिनेट हुए थे, उन्हें ऑडियंस के वोटों के आधार पर घर से बेघर किया गया था। यदि मेरे एलिमिनेशन को भी ऑडियंस पर छोड़ दिया जाता, तो मैं अब भी घर के अंदर होता।"
बता दें कि 'शनिवार का वार' वाले एपिसोड में दिखाया गया था कि अंकित को घरवालों के वोटों के आधार पर बेघर किया गया था।
वर्कफ्रंट
बतौर वाइल्ड कार्ड शो में ले सकते हैं एंट्री
इंटरव्यू के दौरान अंकित से पूछा गया कि क्या वह एक बार फिर शो में वापसी करेंगे?
इस सवाल के जवाब में अंकित ने कहा, "हां, मैं प्रियंका चाहर चौधरी के लिए शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट जरूर जाना चाहूंगा।"
शो से बाहर हुए अंकित के बारे में रिपोर्ट्स हैं कि उनको सरगुन मेहता और रवि दुबे के अगले प्रोजेक्ट के लिए साइन किया गया है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
प्रोमो
वापस आते ही बदला अब्दु का मिजाज
अंकित के एविक्शन के बाद अब्दु रोजिक की घर में वापसी हुई है।
अब्दु के आने से साजिद खान की मित्र मंडली काफी खुश है। हालांकि, अब्दु के बदले हुए एटीट्यूड की वजह से निमृत कौर परेशान हैं।
दरअसल, घर से बाहर जाने तक अब्दु और निमृत अच्छे दोस्त थे, लेकिन घर में वापस आने के बाद अब्दु ने निमृत को इग्नोर करना शुरू कर दिया है।
अब्दु के इस बदले-बदले मिजाज की झलक प्रोमो में साफ दिखती है।
जानकारी
बीते एपिसोड्स में अब्दु और निमृत के बीच हुई थी अनबन
याद दिला दें, अब्दु ने निमृत से अपने प्यार का इजहार किया था।
इतना ही नहीं, उन्होंने निमृत के जन्मदिन के मौके पर अपनी पीठ पर दिल भी बनवाया था।
हालांकि, शो से बाहर आने से पहले अब्दु और निमृत के बीच अनबन हो गई थी, जिसमें निमृत ने साफ-साफ कह दिया था कि अब्दु सिर्फ उनका दोस्त है।
अब देखना ये होगा कि अब्दु कितने दिन तक निमृत से दूर रहते हैं।