बिग बॉस 16: अर्चना गौतम की वापसी के बाद शिव ठाकरे के समर्थन में आए फैंस
'बिग बॉस 16' के हालिया एपिसोड के घटनाक्रम ने दर्शकों को आकर्षित किया है। शो में कई ट्विस्ट देखने को मिले हैं। शिव ठाकरे से नोक-झोंक के बाद प्रतिभागी अर्चना गौतम को शो से बाहर कर दिया गया था। फिर फैंस की मांग के बाद उन्हें शो में वापस लाया गया। अब उनकी वापसी से शिव के प्रशंसक मायूस हैं। शिव के प्रशंसकों ने उनके समर्थन में सोशल मीडिया पर आवाज बुलंद की है।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ शिव ठाकरे का नाम
सोशल मीडिया पर शिव के समर्थन में एक मुहिम छेड़ दी गई है। एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने कमेंट में लिखा, 'इस ट्वीट पर 100 जवाब और 50 रीट्वीट करिए। दोस्तों इसे गंभीरता से लें। यकीन मानिए...सभी लोग कमेंट करेंगे तो, लिस्ट में हमारा ट्रेंड जरूर ऊपर आएगा। अकेला योद्धा शिव ठाकरे।' फैंस का मानना है कि शो में अर्चना को वापस लाकर शिव के साथ भेदभाव किया गया है।
शिव ठाकरे के खिलाफ पूरा घर है- यूजर
कुछ यूजर्स का मानना है कि शो में सभी लोग शिव के खिलाफ हैं। एक यूजर ने लिखा, 'उनके खिलाफ पूरा घर है। उनके चरित्र पर सवाल उठाने वाले नीच लोग, पीठ पीछे बातें करने वाले दोस्त, उनके खिलाफ हिंसा को जायज ठहराने वाले मेकर्स। इन सभी के बीच वह अकेले खड़े हैं और मजबूती से बने हुए हैं। अकेला योद्धा शिव ठाकरे।' लोगों का कहना है कि शिव को जानबूझकर नीचा दिखाया जा रहा है।
यहां देखिए एक यूजर का पोस्ट
बहस के बाद अर्चना ने पकड़ ली थी शिव की गर्दन
शो का एक प्रोमो सामने आया था, जिसमें अर्चना शिव से झगड़ती हुई दिखी थीं। दोनों की लड़ाई हाथापाई तक पहुंच गई थी। बहस के दौरान अर्चना ने शिव की गर्दन पकड़ ली थी। इसके बाद सलमान खान ने अर्चना को भड़काने के लिए शिव को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। ये अलग बात है कि बाद में मेकर्स ने हिंसा के आरोपों के चलते अर्चना को घर से बाहर कर दिया था।
कई प्रतिभागियों से हो चुकी है अर्चना की लड़ाई
हाल में अर्चना गायक अब्दु रोजिक से भिड़ गई थीं। दोनों की नोक-झोंक यहां तक बढ़ गई थी कि अब्दु ने गुस्से में अर्चना को 'स्टुपिड डॉग' कह दिया था। इससे पहले अर्चना और गोरी नागोरी की लड़ाई चर्चा में रही थी। बात यहां तक बढ़ गई थी कि अर्चना ने गोरी के मुंह पर पानी फेंक दिया था। श्रीजिता डे और मान्या सिंह के अलावा गोरी भी शो से बाहर हो चुकी हैं।
जानिए कौन हैं शिव ठाकरे
शिव एक भारतीय मॉडल और अभिनेता हैं। वह शो में आने से पहले 'बिग बॉस मराठी 2' के विजेता भी रह चुके हैं। उनका जन्म 9 सितंबर, 1989 को महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ था। 'MTV रोडीज' से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। शिव के पिता एक पान की दुकान चलाते थे। वह अपनी बहनों के साथ मिलकर दूध और अखबार भी बेचा करते थे। इस प्रकार एक साधारण परिवार से उनका ताल्लुक है।