बिग बॉस 16: निमृत फिर बनीं कप्तान, गुस्साए लोगों ने कहा- दर्शकों का उल्लू मत बनाओ
कुछ ही दिनों बाद यह पता चल जाएगा कि 'बिग बॉस 16' की ट्रॉफी किस प्रतियोगी के नाम होगी, लेकिन फिनाले से पहले बिग बॉस ऐसा दांव खेलने वाले हैं, जिससे सभी घरवालों का न सिर्फ गेम बदल जाएगा, बल्कि उनके समीकरण भी खुलकर सामने आएंगे। बीते एपिसोड में 'टिकट टू फिनाले' वीक की शुरुआत हुई और निमृत कौर अहलूवालिया घर की कप्तान बनीं, जिससे ना सिर्फ घरवालों के चेहरे का रंग उड़ा, बल्कि जनता भी आग बबूला हो गई।
कप्तानी के साथ 'टिकट टु फिनाले'
बिग बॉस कहते हैं कि वह शुरुआत से शुरू कर रहे हैं और इसलिए निमृत को कैप्टन बनाते हैं, क्योंकि वह शो की पहली कप्तान थीं। बिग बॉस के मुताबिक, जिसके पास भी यह कप्तानी रहेगी, वह सीधा फिनाले में जाएगा। लोगों का कहना है कि बिग बॉस ने निमृत को कप्तान बनाकर न सिर्फ इस बार एलिमिनेशन से सुरक्षित कर दिया है, बल्कि उन्हें इस सीजन की पहली फाइनलिस्ट बनने की पहली सीढ़ी पर भी खड़ा कर दिया है।
इन चार सदस्यों पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार
शो में आगे नॉमिनेशन टास्क होता है। इस दौरान सौंदर्या शर्मा, टीना दत्ता और शालीन भनोट को नॉमिनेट करती हैं। निमृत भी दोनों का ही नाम लेती हैं। इसके बाद प्रियंका, सौंदर्या और सुंबुल का नाम लेती हैं, वहीं एमसी स्टैन, सौंदर्या और अर्चना गौतम को नॉमिनेट करते हैं। इस प्रक्रिया में ज्यादातर घरवालों ने टीना, सौंदर्या, सुंबुल और शालीन का नाम लिया, जिसकी वजह से ये चारों सदस्य इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं।
निमृत को फिर कप्तान बनाए जाने पर भड़के लोग
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि बिग बॉस ने पहले भी निमृत को खैरात में दो बार कप्तानी दी और अब फिर ऐसा ही किया है। ज्यादातर लोगों ने 'बिग बॉस' के निर्माताओं पर निशाना साधा और कहा कि दर्शकों को उल्लू मत बनाओ। एक ने लिखा, 'बचाने की भी हद होती है। बिग बॉस निमृत के लिए ही खेल रहे हैं।' एक ने लिखा, 'अरे फिर सीधे-सीधे ट्रॉफी भी निमृत को ही दे दो।'
1 अक्टूबर से शुरू हुआ था 'बिग बॉस 16'
'बिग बॉस 16' का प्रीमियर 1 अक्टूबर, 2022 को हुआ था। इसका ग्रैंड फिनाले फरवरी, 2023 में होने वाला है। 'बिग बॉस' का प्रसारण कलर्स टीवी पर होता है। सलमान खान इसकी मेजबानी करते हैं। घर में टीना दत्ता, शालीन भनोट, सौंदर्या शर्मा, निमृत कौर अहलूवालिया, प्रियंका चाहर, सुंबुल तौकीर खान, अर्चना गौतम और शिव ठाकरे बचे हुए हैं। श्रीजिता डे, साजिद खान, अब्दु रोजिक, विकास मानकतला, अंकित गुप्ता, गौतम विग, गोरी नागोरी और मान्या सिंह बेघर हो गए हैं।
प्रियंका ने बढ़ाई फीस
बिग बॉस के फिनाले की डेट आगे बढ़ गई है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, 'जनता की जान' कही जाने वाली प्रियंका चाहर चौधरी अपनी फीस बढ़ाने वाली हैं। वह पहले हर हफ्ते पांच लाख रुपये लेती थीं, जो अब 10 लाख रुपये हो गई है।