बिग बॉस 16: घर पहुंची जनता ने चुने टॉप पांच प्रतियोगी, निमृत कौर को किया बेघर
'बिग बॉस 16' अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। फिनाले अब एक हफ्ते ही दूर है। उसके पहले ही घर से सुंबुल तौकीर खान बाहर हो गई हैं। अब बिग बॉस को अपने टॉप छह प्रतियोगी मिल गए हैं, लेकिन टॉप फाइव में कौन होगा, जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। जनता ने निमृत कौर अहलूवालिया को सबसे कम वोट दिए। इसके बाद निमृत घर से बेघर हो गईं। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
जनता ने नहीं किया समर्थन
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बिग बॉस के घर में आधी रात को एविक्शन हुआ है, जिसमें 'बिग बॉस 16' ट्रॉफी की मजबूत दावेदार निमृत को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इस एविक्शन में बिग बॉस के घर में बाहर से आम लोगों को बुलाया गया था, जिन्होंने घर के अंदर मौजूद प्रतियोगियों को वोट दिए। इस वोटिंग में सबके कम वोट निमृत को मिले। ऐसे में इसी जन आदेश के तहत निमृत शो से बाहर हो गई हैं।
प्रशंसक निकाल रहे गुस्सा
सोशल मीडिया पर यह खबर आते ही अभिनेत्री के प्रशंसक जनता पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। एक ने लिखा, 'जब तक एपिसोड नहीं देखूंगा, इस खबर पर यकीन नहीं करूंगा।' एक ने लिखा, 'बाहर ही करना था तो यहां तक लाए क्यों?' एक ने लिखा, 'शालीन, अर्चना टॉप फाइव में? क्या जनता पागल है? इतने फर्जी लोगों को छोड़ दिया। जो असली थीं, उसे बाहर कर दिया।' एक ने लिखा, 'अगर निमृत चली गईं तो मेरे लिए शो खत्म।'
अब इन प्रतियोगियों के बीच होगी ट्रॉफी के लिए जंग
बिग बॉस खबरी ने निमृत के शो से बाहर होने की खबर पर पक्की मोहर लगा दी है। उनका एविक्शन 6 फरवरी के एपिसोड में दिखाया जाने वाला है। सुंबुल के जाने के बाद निमृत का घर से यूं चले जाना फैंस को हैरान करने वाला है। ऐसे में अब 'बिग बॉस 16' की ट्रॉफी की रेस में केवल पांच प्रतियोगी बचे हैं। इनमें शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टैन, शालीन भनोट और अर्चना गौतम का नाम शामिल है।
यहां देखिए पोस्ट
न्यूजबाइट्स प्लस
निमृत ने शो 'छोटी सरदारनी' से 2019 में टीवी जगत में कदम रखा था। पहले ही शो से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था। एक्ट्रेस बनने से पहले निमृत एक मॉडल थीं। उन्होंने 2018 में फेमिना मिस मणिपुर का खिताब अपने नाम किया था।
12 फरवरी को होने वाला है 'बिग बॉस 16' का फिनाले
'बिग बॉस 16' का फिनाले 12 फरवरी को होने वाला है, जिसमें सबको इस सीजन का विजेता मिलेगा। फिनाले टीवी और वूट दोनों पर ही 9 बजे शुरू होगा, जो करीब 12 बजे तक चलेगा। 1 अक्टूबर, 2022 को 'बिग बॉस' के 16वें सीजन की शुरुआत हुई थी। 'बिग बॉस' का प्रसारण कलर्स टीवी पर होता है। सलमान खान इसकी मेजबानी करते हैं। मौजूदा सीजन में फराह खान और करण जौहर भी सलमान की जगह मेजबानी करते दिख चुके हैं।