LOADING...
क्या 'बिग बॉस 16' का घर छोड़ने वाले हैं शालीन भनोट?
क्या शो 'बिग बॉस 16' छोड़ देंगे शालीन भनोट? (फोटो: इंस्टाग्राम/@shalinbhanot)

क्या 'बिग बॉस 16' का घर छोड़ने वाले हैं शालीन भनोट?

Nov 19, 2022
02:56 pm

क्या है खबर?

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में रोमांच अपने चरम पर है। प्रतिभागियों के बीच नोक-झोंक और लड़ाई इस बार सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल में शालीन और एमसी स्टैन में झड़प हुई थी। जब इस लड़ाई को लेकर होस्ट सलमान खान ने शालीन और एमसी को लताड़ लगाई, तो शालीन को यह नागवार गुजरा। शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें वह घर छोड़कर जाने की बात कहते हुए नजर आए हैं।

प्रोमो

प्रोमो में सलमान से उलझते दिखे शालीन

'बिग बॉस 16' के नए प्रोमो में सलमान, शालीन और एमसी को डांटते हुए दिखे हैं। इसके बाद शालीन ने कहा, "आपने मुझे एक बार बोला, फिर तो मुझे जाना ही है।" फिर सलमान गुस्से में अपना कोट उतारकर स्टेज पर नीचे फेंकते हुए दिखे। उन्होंने शालीन पर चिल्लाते हुए कहा, "क्या अनुमति दूं मैं? इसको जान से मार डालो?" सलमान ने साफ तौर पर कहा कि किसी को घर से जाने से कोई नहीं रोक रहा है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए शो का प्रोमो

माफीनामा

एमसी ने मांगी सलमान से माफी

जहां शालीन ने घर से जाने की इच्छा जताई, वही एमसी ने सलमान से माफी मांग ली है। एमसी काफी शांत नजर आए और उन्होंने अपनी गलती मान ली। गालीगलौज को लेकर सलमान ने उन्हें भी फटकार लगाई। उन्होंने एमसी को समझाते हुए कहा, "जब किसी को गाली बकता है, तो उसके बदले में भी गाली सुनने की आदत डाल ले। अम्मी को ये क्लिप भेजूं, कि आपका बेटा क्या कर रहा है।"

शुरुआत

कैसे हुई थी एसमी और शालीन में लड़ाई?

17 नवंबर को प्रसारित हुए एपिसोड में एमसी और शालीन में बहसबाजी हुई थी। टीना दत्ता को लेकर दोनों की लड़ाई शुरू हुई थी। दरअसल, टीना घर में कहीं पर फिसल गई थीं, जिससे उनके टखने में चोट आई थी। इसके बाद दोस्ती का फर्ज निभाते हुए शालीन ने टीना के पैर दबाए थे। फिर एमसी ने शालीन को टीना का पैर दबाने के लिए मना किया। शालीन के नहीं मानने पर दोनों में हाथापाई हो गई।

परिचय

एमसी स्टैन और शालीन भनोट के बारे में जानिए

एमसी एक जाने-माने रैपर हैं। उन्होंने महज 12 साल की उम्र से कव्वाली गाने से अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। वह मशहूर रैपर रफ्तार के साथ भी परफॉर्म कर चुके हैं। एमसी को 'वाटा' गाने से देशभर में लोकप्रियता मिली थी। शालीन की बात करें तो धारावाहिक 'सात फेरे' से उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत की थी। वह 'कुलवधू' और 'काजल' जैसे चर्चित धारावाहिकों का भी हिस्सा रहे हैं।

जानकारी

तीन प्रतिभागियों की हो चुकी है विदाई

'बिग बॉस 16' का प्रसारण 1 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर शुरू हुआ था। अब तक इस शो से मात्र तीन प्रतिभागियों का एलिमिनेशन हुआ है। इनमें श्रीजिता डे, मान्या सिंह और गोरी नागोरी का नाम शामिल है।