Page Loader
'खतरों के खिलाड़ी 13' में नजर आएंगी अर्चना गौतम, बोलीं- मैं तैयार हूं
'खतरों के खिलाड़ी 13' में धमाल करती नजर आएंगी अर्चना गौतम (तस्वीर: इंस्टा/@archanagautamm)

'खतरों के खिलाड़ी 13' में नजर आएंगी अर्चना गौतम, बोलीं- मैं तैयार हूं

Apr 24, 2023
01:29 pm

क्या है खबर?

रोहित शेट्टी के स्टंट पर आधारित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' (KKK13) का दर्शक इंतजार कर रहे हैं। शो को लेकर आए दिन अलग-अलग जानकारियां सामने आ रही हैं। शिव ठाकरे से लेकर रूही चतुर्वेदी तक, कुछ सितारों के नाम कंटेस्टेंट्स की सूची में पक्के हैं। अब खबर है कि 'बिग बॉस 16' फेम अर्चना गौतम भी 'खतरों के खिलाड़ी 13' में नजर आएंगी। इस खबर की पुष्टि खुद अर्चना की ओर से की गई है।

बयान

अर्चना ने कही ये बात

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अर्चाना ने कहा, "सबसे मजबूत हस्तियों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए टेलीविजन पर अपने डर पर विजय पाना आसान नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं अपने डर से लड़ने और अपने साथी प्रतियोगियों के साथ एन्जॉय करने के लिए तैयार हूं। मैं आसानी से डरती नहीं हूं, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि मैं इस शो में चुनौतियों को कितनी अच्छी तरह से नियंत्रित करती हूं।" 'KKK13' जल्द कलर्स TV पर प्रसारित होगा।