बिग बॉस 16: अंकित गुप्ता हुए घर से बेघर, प्रशंसकों ने जताई नाराजगी
क्या है खबर?
पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि आखिर अब 'बिग बॉस 16' से किसकी विदाई होगी। खबर है अंकित गुप्ता को इससे बाहर कर दिया गया है और उनके एविक्शन ने प्रशंसकों को हैरान कर दिया है।
सोशल मीडिया पर प्रशंसक निर्माताओं के इस फैसले पर कड़ी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। प्रशंसकों का कहना है कि 'बिग बॉस' ने अंकित को घर से बाहर निकालने की साजिश रची है।
आइए जानते हैं कैसी है चर्चा।
फैसला
वोटिंग नहीं, घरवालों की मर्जी से बाहर हुए अंकित
'बिग बॉस 16' में इस हफ्ते भी एलिमिनेशन टास्क के बाद वोटिंग लाइन नहीं खोली गई, जिस वजह से माना गया कि कोई भी प्रतियोगी बेघर नहीं होगा, लेकिन इसी बीच अंकित के एविक्शन ने होश उड़ा दिए।
शो के होस्ट सलमान खान ने सभी घरवालों से यह सवाल पूछा कि 'बिग बॉस 16' में सबसे कम योगदान किसका है? इस सवाल पर हर किसी ने अंकित गुप्ता का नाम लिया, जिसके बाद वह घर से बाहर हो गए हैं।
ट्विटर पोस्ट
अंकित हुए घर से बाहर
Exclusive and Confirmed#AnkitGupta has been Eliminated by Homemates for Having least Contribution in the show.
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 22, 2022
Retweet if sad, Like Happy
सदस्य
इन पर भी लटकी थी एविक्शन की तलवार
इस हफ्ते 'बिग बॉस 16' मेंं अंकित के अलावा, श्रीजिता डे, विकास मानकतला और टीना दत्ता पर एविक्शन की तलवार लटकी हुई थी।
बिग बॉस ने घरवालों के साथ एक और गेम खेला था, जिसमें अंकित की जोड़ीदार प्रियंका चाहर चौधरी को शो की हारी हुई रकम 25 लाख रुपये और अंकित में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया।
प्रियंका ने अंकित को चुना। बावजूद इसके अंकित बेघर हो गए। आगामी एपिसोड में यह साफ हो जाएगा।
योजना
घरवालों ने रची साजिश
अंकित-प्रियंका की जोड़ी तोड़ने के लिए शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, निमृत कौर अहलूवालिया, सुंबुल तौकीर और सौंदर्या शर्मा ने गहरी साजिश रची।
उन्होंने फैसला किया कि 'बिग बॉस 16' से या तो अंकित को बाहर करवाएंगे या फिर प्रियंका को, ताकि दोनों अकेले हो जाएं।
इसी साजिश के तहत सारे लोग प्रियंका और अंकित के खिलाफ एकजुट होकर नॉमिनेशन टास्क पर चर्चा करते दिखे। सिर्फ एक आदमी को शो से हटाने के लिए सभी घरवाले एक झुंड में नजर आए।
गुस्सा
सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
ट्विटर पर 'नो अंकित नो बिग बॉस' ट्रेंड हो रहा है। अंकित के प्रशंसकों ने चैनल को एक ओपन लेटर भी लिखा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रशंसकों का गुस्सा चरम पर है।
अंकित के प्रशंसकों ने ऐलान किया है कि अगर सचमुच ऐसा हुआ तो वे शो देखना बंद कर देंगे।
एक प्रशंसक ने लिखा, 'निर्माता जानते थे कि वे वोटिंग के आधार पर अंकित को नहीं निकाल पाएंगे, इसलिए यह डर्टी गेम खेला गया।'
ट्विटर पोस्ट
फैन का पोस्ट
His anxious face, his restlessness, his heavy breathing 🙂💔 he knows very well the dirty game they're playing with him, he knows what they're upto, he knows that BB has some serious issues with him.
— 𝑫𝒊𝒚𝒂𝒂🌙 (@d_stellarqueen) December 21, 2022
But this boi is trying his level best but no!!#AnkitGupta #PriyAnkit #bb16 pic.twitter.com/HArknvnoJ9
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए लेटर
An open letter to @ColorsTV on behalf of entire #AnkitGupta fans.
— ᴸᴵᵀᵀˢˢˢ (@bb16_lf_updates) December 21, 2022
Humiliation targeting a contestant on a national platform like #BiggBoss is sheer disappointment shakes of our faith in reality shows.
Urge to take action against this
STOP HARASSING ANKIT #BiggBoss16 pic.twitter.com/BnuQXLUTWr
जानकारी
कौन हैं अंकित गुप्ता?
अंकित टीवी एक्टर हैं, जिन्हें टीवी सीरीज 'साडा हक' में पार्थ कश्यप का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। धारावाहिक 'बेगुसराय' में भी उनके अभिनय को सराहा गया, लेकिन अंकित ने धारावाहिक 'उडारियां' में फतेह सिंह विर्क का किरदार निभाकर सबसे ज्यादा वाहवाही बटोरी।
पोल