Page Loader
बिग बॉस 16: शो में अर्चना गौतम को वापस लाने की क्यों छिड़ी है मुहिम?
क्यों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं 'बिग बॉस 16' की अर्चना गौतम? (फोटो: इंस्टाग्राम/@archanagautamm)

बिग बॉस 16: शो में अर्चना गौतम को वापस लाने की क्यों छिड़ी है मुहिम?

Nov 10, 2022
06:39 pm

क्या है खबर?

'बिग बॉस 16' का खुमार अपने चरम पर है। अर्चना गौतम का नाम शो के सबसे लोकप्रिय प्रतिभागियों में शामिल है। इसी बीच चर्चा छिड़ चुकी है कि अर्चना को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जब से सोशल मीडिया पर यह खबर फैली है, उनके प्रशंसक शो में उनकी वापसी की मांग कर रहे हैं। यहां तक कि उनकी वापसी को लेकर ट्विटर पर मुहिम चलाई जा रही है।

वजह

इस वजह से ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BringBackArchana

शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें अर्चना शिव ठाकरे से झगड़ती हुई दिखी हैं। दोनों की लड़ाई हाथापाई तक पहुंच गई। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस प्रकरण के बाद अर्चना शो से बाहर हो गई हैं। उन्हें सीक्रेट रूम में भेजे जाने की चर्चाएं भी जोरो पर है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर फैंस ने अर्चना को शो में वापस लाने की मांग की है। ट्विटर पर #BringBackArchana ट्रेंड कर रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए शो का प्रोमो

प्रतिक्रियाएं

अर्चना के समर्थन में फैंस ने दी प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर कई प्रशंसकों का मानना है कि अर्चना शो की इकलौती इंटरटेनर हैं। उनका अंदाज फैंस को पसंद आता है। उनकी वापसी की मांग करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वह कल से घर में नहीं होंगी। मैं उनके बिना शो नहीं देखूंगा।' एक अन्य यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, 'वह अच्छा गेम खेल रही हैं और घर में रहने की हकदार हैं।'

आलोचना

कुछ प्रशंसकों ने 'बिग बॉस' को कहा पाखंडी शो

कुछ प्रशंसकों ने यह भी आरोप लगाया कि 'बिग बॉस' एक पाखंडी शो है। प्रशंसकों के एक वर्ग को अर्चना का रवैया पसंद नहीं आ रहा है। कुछ लोगों को लगता है कि शो में यह सब जानबूझकर टीआरपी हासिल करने के लिए किया जाता है। बता दें कि शो के पिछले सीजन्स के दौरान प्रियांक शर्मा और विकास गुप्ता जैसे प्रतिभागियों को हिंसा के आरोपों में शो से बाहर कर दिया गया था।

अन्य विवाद

हाल में हुई थी अब्दु रोजिक और अर्चना में लड़ाई

हाल में अर्चना 'बिग बॉस 16' के नए कप्तान अब्दु रोजिक से भिड़ गई थीं। दोनों की नोक-झोंक यहां तक बढ़ गई थी कि अब्दु ने गुस्से में अर्चना को 'स्टुपिड डॉग' कह दिया था। अर्चना ने झूठ बोला था कि अब्दु की कप्तानी में निमृत कौर अहलूवालिया सो रही थीं। बस इसी बात पर अब्दु उन पर भड़क उठे थे। वह नए कप्तान अब्दु के मना करने के बावजूद सोती हुई नजर आई थीं।

परिचय

अर्चना गौतम के बारे में जानिए

अर्चना मेरठ की रहने वाली हैं। उन्होंने जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। वह मॉडलिंग से एक्टिंग की दुनिया में आई हैं। उन्होंने फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। वह 'हसीना पार्कर' और 'बारात कंपनी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह पिछले साल ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हुई थीं। उन्होंने इस साल MLA का चुनाव लड़ा, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाईं।

जानकारी

शो से हो चुका है दो प्रतिभागियों का एलिमिनेशन

'बिग बॉस 16' का प्रसारण 1 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर शुरू हुआ। अभी तक मात्र दो प्रतिभागियों का एलिमिनेशन हुआ है। इनमें श्रीजिता डे और मान्या सिंह का नाम शामिल है।