
बिग बॉस 16: शो में अर्चना गौतम को वापस लाने की क्यों छिड़ी है मुहिम?
क्या है खबर?
'बिग बॉस 16' का खुमार अपने चरम पर है। अर्चना गौतम का नाम शो के सबसे लोकप्रिय प्रतिभागियों में शामिल है।
इसी बीच चर्चा छिड़ चुकी है कि अर्चना को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जब से सोशल मीडिया पर यह खबर फैली है, उनके प्रशंसक शो में उनकी वापसी की मांग कर रहे हैं।
यहां तक कि उनकी वापसी को लेकर ट्विटर पर मुहिम चलाई जा रही है।
वजह
इस वजह से ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BringBackArchana
शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें अर्चना शिव ठाकरे से झगड़ती हुई दिखी हैं। दोनों की लड़ाई हाथापाई तक पहुंच गई।
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस प्रकरण के बाद अर्चना शो से बाहर हो गई हैं। उन्हें सीक्रेट रूम में भेजे जाने की चर्चाएं भी जोरो पर है।
यही वजह है कि सोशल मीडिया पर फैंस ने अर्चना को शो में वापस लाने की मांग की है। ट्विटर पर #BringBackArchana ट्रेंड कर रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए शो का प्रोमो
Garma garmi mein hua Shiv aur Archana ke beech ek vaakya. Aisa kya hua ki Archana ke khilaaf khade huye sabhi gharwale? 😳
— ColorsTV (@ColorsTV) November 9, 2022
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot #BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/SJUeMcLxUt
प्रतिक्रियाएं
अर्चना के समर्थन में फैंस ने दी प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर कई प्रशंसकों का मानना है कि अर्चना शो की इकलौती इंटरटेनर हैं। उनका अंदाज फैंस को पसंद आता है।
उनकी वापसी की मांग करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वह कल से घर में नहीं होंगी। मैं उनके बिना शो नहीं देखूंगा।'
एक अन्य यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, 'वह अच्छा गेम खेल रही हैं और घर में रहने की हकदार हैं।'
आलोचना
कुछ प्रशंसकों ने 'बिग बॉस' को कहा पाखंडी शो
कुछ प्रशंसकों ने यह भी आरोप लगाया कि 'बिग बॉस' एक पाखंडी शो है। प्रशंसकों के एक वर्ग को अर्चना का रवैया पसंद नहीं आ रहा है।
कुछ लोगों को लगता है कि शो में यह सब जानबूझकर टीआरपी हासिल करने के लिए किया जाता है।
बता दें कि शो के पिछले सीजन्स के दौरान प्रियांक शर्मा और विकास गुप्ता जैसे प्रतिभागियों को हिंसा के आरोपों में शो से बाहर कर दिया गया था।
अन्य विवाद
हाल में हुई थी अब्दु रोजिक और अर्चना में लड़ाई
हाल में अर्चना 'बिग बॉस 16' के नए कप्तान अब्दु रोजिक से भिड़ गई थीं। दोनों की नोक-झोंक यहां तक बढ़ गई थी कि अब्दु ने गुस्से में अर्चना को 'स्टुपिड डॉग' कह दिया था।
अर्चना ने झूठ बोला था कि अब्दु की कप्तानी में निमृत कौर अहलूवालिया सो रही थीं। बस इसी बात पर अब्दु उन पर भड़क उठे थे।
वह नए कप्तान अब्दु के मना करने के बावजूद सोती हुई नजर आई थीं।
परिचय
अर्चना गौतम के बारे में जानिए
अर्चना मेरठ की रहने वाली हैं। उन्होंने जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। वह मॉडलिंग से एक्टिंग की दुनिया में आई हैं।
उन्होंने फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। वह 'हसीना पार्कर' और 'बारात कंपनी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
वह पिछले साल ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हुई थीं। उन्होंने इस साल MLA का चुनाव लड़ा, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाईं।
जानकारी
शो से हो चुका है दो प्रतिभागियों का एलिमिनेशन
'बिग बॉस 16' का प्रसारण 1 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर शुरू हुआ। अभी तक मात्र दो प्रतिभागियों का एलिमिनेशन हुआ है। इनमें श्रीजिता डे और मान्या सिंह का नाम शामिल है।