
'बिग बॉस 13' से मशहूर हुईं माहिरा शर्मा अब फिल्मों में रखेंगी कदम
क्या है खबर?
टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा अब बड़े पर्दे पर अपना जादू चलाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने फिल्मों में अपनी शुरुआत के लिए कमर कस ली है। पिछले दिनों माहिरा ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपने फैंस को हिंट भी दिया था।
माहिरा की पहली फिल्म से जुड़ीं कुछ जानकारियां सामने आई हैं। अब बेशक इस खबर से उनके प्रशंसक खुशी से झूम उठेेंगे, जो उन्हें रुपहले पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
शुरुआत
माहिरा पंजाबी सिनेमा से शुरू करेंगी अपनी एक्टिंग पारी
ईटाइम्स के मुताबिक, माहिरा ने पंजाबी सिनेमा से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने का फैसला किया है। उन्हें जल्द ही एक पंजाबी फिल्म में अभिनय करते देखा जाएगा।
फिल्म की शूटिंग लंदन और ब्रिटेन की कई खूबसूरत जगहों पर होगी। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें माहिरा के साथ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना हीरो नजर आएगा।
पहले खबरें थीं कि माहिरा 'नागिन 6' में दिखाई देंगी, लेकिन फिलहाल उनका पूरा ध्यान उनकी पहली फिल्म पर है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
माहिरा ऐसी पहली अभिनेत्री नहीं हैं, जो टीवी से फिल्मों का रुख कर रही हैं। उनसे पहले मौनी रॉय, हिना खान, प्राची देसाई, अंकिता लोखंडे, राधिका मदान और मृणाल ठाकुर जैसी कई अभिनेत्रियां छोटे पर्दे के बाद फिल्मों में अपना सफर शुरू कर चुकी हैं।
मंशा
माहिरा ने फिल्मों को लेकर जाहिर की थी दिलचस्पी
माहिरा को फिल्मों में खासी दिलचस्पी है। वह अपना यह प्रेम जाहिर भी कर चुकी हैं।
कुछ समय पहले उनसे पूछा गया था कि वह अब किस तरह का काम करना चाहती हैं तो माहिरा ने झट से जवाब दिया, "मैं फिल्म में काम करना चाहती हूं, जिसके जरिए मुझे अपना अभिनय कौशल को दिखाने का मौका मिले।"
उन्होंने कहा, "मैं महिला केंद्रित किरदार करना चाहती हूं। कोई भी ऐसी फिल्म, जिसमें मेरी भूमिका रोमांचक और अहम हो।"
पहचान
'बिग बॉस 13' से सुर्खियों में आईं माहिरा
माहिरा ने बतौर मॉडल अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग जगत में कदम रखा। 2016 में सब टीवी के शो 'यारों का टशन' से उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा।
इसके बाद उन्हें 'नागिन 3', 'कुंडली भाग्य' और 'बेपनाह प्यार' जैसे कई धारावाहिकों में देखा गया।
2019 में उन्होंने रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में भाग लिया और यहीं से वह लोगों के बीच चर्चा में आईं। माहिरा कई पंजाबी म्यूजिक वीडियो में भी दिख चुकी हैं।
रिलेशनशिप
पारस छाबड़ा के साथ अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहती हैं माहिरा
'बिग बॉस 13' में माहिरा का गेम तो दर्शकों को ही पसंद आया, साथ ही इसमें पारस छाबड़ा के साथ उनके रोमांस ने भी शो की खूब TRP बढ़ाई।
माहिरा और पारस की नजदीकियां बढ़ने लगीं। भले ही दोनों पहले ही इससे बाहर हो गए, लेकिन 'बिग बॉस' के घर से बाहर जाने के बाद भी उनकी दोस्ती बरकरार रही।
हाल ही में दोनों ने एक-दूसरे को अपना सपोर्ट सिस्टम बताया और कहा कि वे साथ में बहुत खुश हैं।