माहिरा शर्मा भी झेल चुकी हैं नेपोटिज्म का दर्द, तीन शोज से किया गया था बाहर
क्या है खबर?
इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई नेपोटिज्म पर खुलकर बयान देता हुआ नजर आ रहा है। कई सितारों ने इस विषय पर अपने अनुभव शेयर किए हैं। अब इस लिस्ट में रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 13' की प्रतिभागी रह चुकीं माहिरा शर्मा का नाम भी जुड़ गया है।
उन्होंने हाल ही में खुलासा किया है कि अपने करियर की शुरुआत में छोटे पर्दे पर वह भी नेपोटिज्म का सामना कर चुकी हैं।
बयान
हर जगह फैला है नेपोटिज्म- माहिरा
जूम डिजिटल से बातचीत में माहिरा ने बताया, "नेपोटिज्म हर जगह है। अगर कोई व्यक्ति कहीं काम कर रहा है तो वह अपने साथ अपने करीबियों को काम दिलवाता न कि किसी और को मौका देता है।"
उन्होंने कहा, "मैंने 2019 में इस पक्षपात का सामना किया था। जब मैं 19 साल की थी। मैंने 2016 में शो 'यारों का टशन' से अपने करियर की शुरुआत की थी। तीन ऑडिशन देने के बाद अचानक मुझे इसमें मौका मिल गया।"
ऑफर
तीन शोज के लिए मिले थे माहिरा को ऑफर
माहिरा ने आगे कहा, "मैं उस समय काफी यंग थी और बहुत खुश थी। 2017 में मुझे एक बड़े चैनल के तीन शोज के ऑफर मिले।"
उन्होंने बताया, "एक शो का मैंने प्रमोशन शूट किया था, इसके बाद मुझे रिप्लेस कर दिया गया। दूसरे के लिए मैंने साइन ही किया था और मुझे फिर से रिप्लेस कर दिया गया। इसके बाद तीसरे शो सब कुछ अच्छा जा रहा था। मैं शो के सेट पर गई और सभी से मिली।"
रिप्लेस
चैनल की सिफारिश के बाद माहिरा को तीसरे शो में भी किया गया रिप्लेस
माहिरा ने अपने तीसरे शो को लेकर आगे बताया, "इसमें मैं टाइम लैप के बाद एक बच्ची के युवा वाले किरदार को निभाने वाली थी। लेकिन बाद में मुझे पता चला कि यहां भी मुझे रिप्लेस कर दिया गया है। क्योंकि उस समय चैनल ने इस किरदार के लिए किसी और की सिफारिश लगा दी थी।"
उन्होंने कहा, "मैं पहले ही इंडस्ट्री में इन सब चीजों का सामना कर चुकी हूं।"
वर्क फ्रंट
इन शोज में भी नजर आ चुकी हैं माहिरा शर्मा
टीवी शो 'यारों का टशन' से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद माहिरा 'पार्टनर ट्रबल हो गई डबल', 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', 'कुंडली भाग्य' और 'नागिन' जैसे टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्हें कई म्यूजिक वीडियोज में भी देखा जा चुका है।
'बिग बॉस 13' के बाद से माहिरा पिछले कुछ वक्त से पारस छाबड़ा के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।