पारस छाबड़ा के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी 'बिग बॉस 14' की विजेता रुबीना
क्या है खबर?
अभिनेत्री रुबीना दिलैक 'बिग बॉस 14' की विजेता बनने के बाद सुर्खियों में छायी हुई हैं।
पहले ऐसी खबरें आई थीं कि रुबीना को बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट के लिए संपर्क किया जा रहा है। अब जानकारी सामने आ रही है कि रुबीना एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं।
दिलचस्प है इस म्यूजिक वीडियो में वह 'बिग बॉस 13' के प्रतिभागी रहे पारस छाबड़ा के साथ दिखने वाली हैं।
रिपोर्ट
पिछले एक हफ्ते से इस गाने की शूटिंग कर रही हैं रुबीना
देसीमार्टिनी की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री रुबीना पिछले एक सप्ताह से इस गाने की शूटिंग कर रही हैं।
फिल्म जगत के चर्चित फोटोग्राफर विरल भैयानी ने इस म्यूजिक वीडियो का फर्स्ट लुक अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।
शेयर किए गए इस तस्वीर में रुबीना लाल रंग के चूड़े में नजर आ रही हैं। रुबीना और पारस दोनों इस फोटो में पोज देते हुए खुशी जाहिर कर रहे हैं।
रिपोर्ट
रुबीना के पति अभिनव को मिला करण जौहर के प्रोजेक्ट में ऑफर- रिपोर्ट
बिग बॉस 14 में रुबीना और उनके पति अभिनव शुक्ला ने बतौर कपल एंट्री की थी। खबरों की मानें तो अभिनव को भी कई प्रोजेक्ट के लिए ऑफर मिल रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनव को करण जौहर के प्रोजेक्ट में काम करने का ऑफर मिला है। इस संबंध में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
अभिनव ने फिल्मी करियर की शुरुआत 'अक्सर 2' से की थी। इसमें उन्हें जरीन खान और गौतम रोडे के साथ देखा गया था।
जानकारी
'बिग बॉस 14' के कई प्रतिभागियों को मिल चुके हैं काम के ऑफर
खबरों के मुताबिक, बिग बॉस 14 की प्रतिभागी रहीं निक्की तंबोली को कई फिल्मों के ऑफर मिले हैं।
इसके अलावा अली गोनी और जैस्मिन भसीन को आने वाले दिनों में एक म्यूजिक वीडियो में देखा जा सकता है। इन दोनों को टोनी कक्कड़ के गाने 'तेरा सूट' में एक साथ देखा जाएगा।
इस म्यूजिक वीडियो का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है।
खबरों की मानें तो आगामी 8 मार्च को इस म्यूजिक वीडियो को रिलीज कर दिया जाएगा।
जानकारी
अभिनव के साथ रुबीना के स्क्रीन साझा करने की आई थीं खबरें
हाल में खबरें आई थीं की रुबीना अपने पति अभिनव के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी। बता दें कि बीते 21 फरवरी को रुबीना ने मशहूर टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' का खिताब जीता था।