बिग बॉस 13: कोई है सिंगर तो कोई है न्यूज एंकर, जानें कंटेस्टेंट की फुल लिस्ट
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 13वां सीज़न शुरू हो गया है। 'बिग बॉस 13' की रविवार को ग्रैंड ओपनिंग हुई। इस बार घर में 13 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली है। खास बात यह है कि इस बार घर में सिर्फ सेेलीब्रिटीज़ को ही एंट्री दी गई है। एक और खास बात यह भी है कि 13 में से आठ कंटेस्टेंट फीमेल हैं। तो आइये जानते हैं 'बिग बॉस 13' के कंटेस्टेंट की फुल लिस्ट।
रश्मि देसाई
'बिग बॉस 13' के घर पर पॉपुलर टेलीविज़न अभिनेत्री रश्मि देसाई ने एंट्री ले ली है। कहा जा रहा है कि रश्मि इस सीज़न की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मि को घर का सदस्य बनने के लिए मेकर्स द्वारा 1.2 करोड़ रुपये की फीस दी गई है। रश्मि इसके पहले कई सीरियल्स और डांस रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं। अब देखना होगा कि 'बिग बॉस' के घर पर उनकी जर्नी कैसी रहती है!
सिद्धार्थ शुक्ला
आखिरी बार 'दिल से दिल तक' में नजर आए टेलीविज़न अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने भी बिग बॉस के घर पर रविवार को एंट्री ली है। सिद्धार्थ की फैन फॉलोइंग को देखते हुए माना जा रहा है कि वह अन्य प्रतिभागियों को शो में कड़ी टक्कर देने वाले हैं। सिद्धार्थ इसके पहले 'झलक दिखला जा' और 'खतरों के खिलाड़ी 7' का भी हिस्सा रह चुके हैं। वह 'खतरों के खिलाड़ी 7' के विजेता भी बने थे।
शहनाज गिल और पारस छाबड़ा
पंजाबी मॉडल, एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल भी 'बिग बॉस 13' का हिस्सा बनी हैं। शहनाज काफी ग्लैमरस हैं। बिग बॉस के घर में शहनाज अपनी आवाज का भी तड़का लगाती दिखेंगी। वहीं, 'बढ़ो बहू' फेम पारस छाबड़ा भी 'बिग बॉस 13' का हिस्सा बने हैं। इसके पहले पारस, 'स्पलिट्सविला 5' का भी हिस्सा बने थे। पारस, 'हमारी अधूरी कहानी', 'विघ्नहर्ता गणेश' और 'कर्ण संगिनी' जैसे सीरियल्स में नजर आ चुके हैं।
'बिग बॉस 13' में शहनाज गिल ने ली एंट्री
देवोलीना भट्टाचर्जी और कोएना मित्रा
'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का किरदार निभा चुकीं देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी 'बिग बॉस 13' में एंट्री ली है। देवोलीना का नाम कई कंट्रोवर्सीज के साथ जुड़ा रहा है। अब देखना होगा वह घर में तड़का लगाने में कितना कामयाब होती हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री कोएना मित्रा ने भी 'बिग बॉस' के घर एंट्री ली है। कोएना का गाना 'साकी साकी' काफी पॉपुलर है। इसके अलावा वह 'अपना सपना मनी मनी' और 'मुसाफिर' जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं।
कोएना मित्रा बनीं 'बिग बॉस 13' का हिस्सा
दलजीत कौर और सिद्धार्थ डे
टीवी अभिनेत्री दलजीत कौर, 'बिग बॉस 13' का हिस्सा बनी हैं। दलजीत कई धारावाहिक में नजर आ चुकी हैं। आखिरी बार वह 'गुड्डन' में दिखाई दीं थीं। स्क्रिप्टराइटर सिद्धार्थ डे भी शो का हिस्सा बने हैं। लेखन पृष्ठभूमि से शो में प्रवेश करने वाले सिद्धार्थ पहले व्यक्ति हैं। खास बात यहा है कि सिद्धार्थ ने 'बिग बॉस 1' के पहले दो एपिसोड लिखे थे। सिद्धार्थ ने प्रियंका चोपड़ा और आयुष्मान खुराना के लिए भी स्क्रिप्ट लिख चुके हैं।
'बिग बॉस 13' का हिस्सा बनीं दलजीत कौर
माहिरा शर्मा
टेलीविज़न अभिनेत्री माहिरा शर्मा भी 'बिग बॉस 13' का हिस्सा बनीं हैं। माहिरा, 'नागिन 3' में नजर आ चुकी हैं। माहिरा, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'कुंडली भाग्य' जैसे सीरियल्स में भी दिख चुकी हैं।
देखें माहिरा की एंट्री को लेकर कलर्स का ट्वीट
आरती सिंह और आसिम रियाज़
टेलीविज़न अभिनेत्री आरती सिंह, 'बिग बॉस 13' का हिस्सा बनीं हैं। आरती, 'मायका' और 'उड़ान' जैसे सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं। यह पहला रियलिटी शो है जिसका आरती हिस्सा बनीं हैं। आरती, गोविंदा की भांजी हैं और कॉमेडियन कृष्णा की बहन हैं। वहीं, आसिम रियाज़ पेशे से एक मॉडल हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। आसिम की पर्सनलिटी काफी करिश्माई है। देखना होगा अपनी पर्सनलिटी से आसिम दर्शकों को कितना लुभा पाते हैं।
आसिम रियाज़ बने 'बिग बॉस' का हिस्सा
अबु मलिक और शेफाली बग्गा
अनु मलिक के भाई अबु मलिक ने भी बिग बॉस के घर एंट्री ली है। अबु पेशे से राइटर हैं और शोज भी ऑर्गनाइज करते हैं। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने दुनियाभर में अभी तक करीब 10 हजार शो प्रड्यूस और परफॉर्म किए हैं। वहीं, शेफाली एक मीडिया पर्सनैलिटी हैं और उन्होंने कई शोज होस्ट किए हैं। शेफाली, दिल्ली की रहने वाली हैं। शेफाली, फिटनेस और ट्रैवल में भी रुचि रखती हैं।