Page Loader
'नागिन 6' अभिनेत्री अदा ने बोल्ड कंटेंट के कारण ठुकराया था OTT डेब्यू का ऑफर
अदा खान ने बोल्ड कंटेंट के कारण ठुकराया था OTT डेब्यू का ऑफर

'नागिन 6' अभिनेत्री अदा ने बोल्ड कंटेंट के कारण ठुकराया था OTT डेब्यू का ऑफर

Feb 26, 2022
11:14 am

क्या है खबर?

'नागिन 6' को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है। 'बिग बॉस 15' की विजेता तेजस्वी प्रकाश इस सीरियल में लीड रोल निभा रही हैं। उनके साथ टीवी अभिनेत्री अदा खान 'नागिन 6' में अपनी वापसी कर रही हैं। अब अदा ने अपनी OTT डेब्यू को लेकर अहम खुलासा किया है। एक इंटरव्यू में अदा ने कहा कि उन्होंने बोल्ड कंटेंट के कारण OTT डेब्यू का ऑफर ठुकरा दिया था।

रिपोर्ट

मैं परिवार के साथ देखने लायक रोल करना चाहती थी- अदा

हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अदा ने बताया कि उन्होंने बोल्ड कंटेंट के कारण OTT डेब्यू का ऑफर रिजेक्ट कर दिया था। अदा ने कहा, "मैं हमेशा वेबस्पेस पर कुछ ऐसा करना चाहती थी, जिसे आप अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकें। मैं बोल्ड सीन और बोल्ड कंटेंट करने को लेकर थोड़ा संशय में हूं। मैं इसके लिए तैयार नहीं थी, क्योंकि कुछ समय पहले वेबस्पेस पर यही हो रहा था।"

बयान

अब सहज हूं, क्योंकि चीजें बदल गई हैं- अदा

अदा ने कहा कि भले ही उन्हें कई OTT ऑफर मिले, लेकिन कंटेंट के कारण उन्हें सभी को रिजेक्ट करना पड़ा। उन्होंने बताया, "मुझे उन सभी ऑफर को ठुकराना पड़ा, क्योंकि मैं उस तरह के कंटेंट के साथ सहज नहीं थी।" अदा का मानना है कि अब चीजें बदल गई हैं। इसलिए वह OTT प्रोजेक्ट में खुद को सहज मानती हैं। अदा ने कहा कि टीवी की तुलना में OTT पर काम करने का उनका अनुभव बिल्कुल अलग रहा।

OTT डेब्यू

'शुभ मंगल में दंगल' से अदा ने किया OTT डेब्यू

कहा जा रहा है कि अदा आने वाले दिनों में कई वेब सीरीज में नजर आ सकती हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ने के साथ उनका टीवी के प्रति प्यार बरकरार रहेगा। अदा ने हाल ही में 'शुभ मंगल में दंगल' नामक एक फैमिली कॉमेडी सीरीज के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया है। इस सीरीज में उन्होंने मिताली का किरदार निभाया था। सीरीज को IMDb पर 9 रेटिंग्स मिली हुई है, जो काफी अच्छी है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

फिल्मों की तुलना में OTT प्लेटफॉर्म पर बोल्ड कंटेंट को आसानी से परोसा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां सेंसरशिप का कोई फॉर्मूला नहीं है। वहीं, फिल्मों को रिलीज करने से पहले उसे सेंसर बोर्ड (CBFC) से पास करवाना जरूरी होता है।

करियर

अदा ने मॉडलिंग से एक्टिंग में रखा कदम

अदा के करियर की बात करें तो वह टीवी की ग्लैमर्स अभिनेत्री मानी जाती हैं। उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह एक कॉल सेंटर में काम करती थीं। इस दौरान एक कॉफी शॉप में उनका लुक देखने के बाद पेंटालुन्स ने उन्हें मॉडलिंग का ऑफर दे दिया। इसके बाद उन्होंने सोनी टीवी के शो 'पालमपुर एक्सप्रेस' से टीवी की दुनिया में कदम रखा। फिर उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई।