
'भूल चूक माफ' ही नहीं, इन फिल्मों में भी दिखी टाइम लूप की कहानी
क्या है खबर?
राजकुमार राव की फिल्म 'भूल चूक माफ' को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म 23 मई को रिलीज हुई और पहले दिन से ही यह बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है।
कॉमेडी और रोमांस से भरपूर इस फिल्म की कहानी टाइम लूप (एक ही घटना या दिन को बार -बार दोहराकर समय चक्र में फंस जाना) पर आधारित है।
इससे पहले भी बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बन चुकी हैं, जिनमें टाइम लूप की कहानी दिखी।
#1
'बार बार देखो'
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ की फिल्म 'बार बार देखो' में भी टाइम लूप की कहानी को दिखाया गया था।
यह फिल्म 9 सितंबर, 2016 को रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 31.24 करोड़ रुपये कमाए थे।
फिल्म में सिद्धार्थ ने जय वर्मा का किरदार निभाया था, जो अपने वर्तमान में भविष्य को देखने लगता है और उसमें पहुंच जाता है।
नित्या मेहरा के निर्देशन में बनी यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
#2
'भाग जॉनी'
कुणाल खेमू की फिल्म 'भाग जॉनी' भी टाइम लूप पर आधारित है। इसमें कुणाल का किरदार जनार्दन अरोड़ा उर्फ जॉनी एक ऐसे चक्र में फंस जाता है, जहां वह हर रोज उसी दिन को बार-बार जीता है।
फिल्म में जोआ मोरानी और मंदाना करीमी ने भी अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म के निर्देशन की कमान शिवम नायर ने संभाली थी।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.83 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म मौजूद है।
#3
'लूप लपेटा'
तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन की फिल्म 'लूप लपेटा' में भी टाइम लूप की कहानी को दिखाया गया है।
फिल्म में तापसी ने सावी की भूमिका निभाई थी, जो अपने प्रेमी को बचाने की कोशिश करती है, लेकिन इस दौरान वह टाइम ट्रेवल में फंस जाती हैं।
इस फिल्म में ताहिर ने तापसी के प्रेमी सत्या का किरदार निभाया था।
यह फिल्म 4 फरवरी, 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन आकाश भाटिया ने किया था।
#4
'एक्शन रिप्ले'
अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय की फिल्म 'एक्शन रिप्ले' में टाइम ट्रैवल को दिखाया गया है। इस फिल्म में अक्षय और ऐश्वर्या के बेटे आदित्य रॉय कपूर टाइम मशीन के जरिए पीछे जाकर अपने माता-पिता की लव लाइफ के बारे में जानते हैं।
नेहा धूपिया और रणविजय सिंह जैसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं और इसने बॉक्स ऑफिस पर केवल 29.06 जुटाए थे।
इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।