Page Loader
'किसी का भाई किसी की जान': ईद पर इन फिल्मों ने किया बॉक्स ऑफिस पर कमाल
'किसी का भाई किसी की जान' से पहले ईद पर रिलीज हुईं ये सुपरहिट फिल्में (तस्वीर: ट्विटर/@ChennaiExp2013)

'किसी का भाई किसी की जान': ईद पर इन फिल्मों ने किया बॉक्स ऑफिस पर कमाल

Apr 21, 2023
12:14 pm

क्या है खबर?

पिछले काफी समय से फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का इंतजार किया जा रहा था, जो आखिरकार 21 अप्रैल यानी ईद के मौके पर खत्म हो गया है। अब सलमान खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलता मचाती है या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा। हालांकि, सलमान से पहले बॉलीवुड के कई सितारों की फिल्में ईद के खास मौके पर बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर चुकी हैं। आइए आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं।

#1

'बेटा'

शुरुआत करते हैं फिल्म 'बेटा' से, जिसके हीरो अनिल कपूर थे। इसमें माधुरी दीक्षित उनकी जोड़ीदार थीं। शायद ही आप इस बात से वाकिफ हों कि यह 90 के दशक की पहली फिल्म है, जो ईद पर रिलीज हुई थी। फिल्म 3 अप्रैल, 1992 में दर्शकों के बीच आई और इसने 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 5 फिल्मफेयर पुरस्कार मिले थे। यह फिल्म जियो सिनेमा पर है।

#2

'कभी खुशी कभी गम'

करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' की गिनती हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में होती है। अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर जैसे सितारों के अभिनय से सजी यह फिल्म 14 दिसंबर, 2001 को ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 135 करोड़ रुपये बटोरे थे। आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

#3

'कल हो न हो'

'कल हो न हो' भी ईद के अवसर पर 28 नवंबर, 2003 में पर्दे पर आई। निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माता यश जौहर थे। इसमें शाहरुख के साथ जया बच्चन, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा ने अहम भूमिका निभाई थी। इसे समीक्षकों से भी खूब प्यार मिला। 20 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 80 करोड़ रुपये से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।

#4

'चेन्नई एक्सप्रेस'

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में यूं तो कलाकारों की फौज नजर आई थी, लेकिन इसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने मुख्य भूमिका निभाई थी। रॉनी स्क्रूवाला, सिद्धार्थ रॉय कपूर और गौरी खान ने मिलकर इस फिल्म को बनाया था। ईद के दिन 8 अगस्त, 2013 को रिलीज हुई इस फिल्म ने कुल 423 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि इसे बनाने में महज 70 करोड़ रुपये लगे थे। फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

#5

'भूल भुलैया'

ईद पर 2007 में आई 'भूल भुलैया' ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया था। यह कॉमेडी हॉरर फिल्म प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी थी। इसमें अक्षय कुमार और विद्या बालन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में शाइनी आहूजा ने भी अहम भूमिका निभाई थी। 32 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 82 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।