'किसी का भाई किसी की जान': यहां देखिए सलमान की पिछली फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड
एक वक्त था, जब सलमान खान के नाम से ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया करती थीं, लेकिन वक्त के साथ-साथ दर्शकों की सोच और उनकी पसंद बदली, जिससे बॉक्स ऑफिस का गेम भी बदल गया। प्रशंसक हर बार की तरह इस बार भी उम्मीद कर रहे हैं कि सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' भी बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ेगी। आइए एक नजर सलमान की पिछली फिल्मों की कमाई पर डालते हैं।
'रेस 3'
शुरू करते हैं 'रेस 3' से, जो ईद पर 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें थीं क्योंकि 'रेस' और 'रेस 2' दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे, लेकिन 'रेस 3' टिकट खिड़की पर बुरी तरह फेल हुई। फिल्म ने भले ही 300 करोड़ रुपये कमा लिए, लेकिन लागत ज्यादा होने की वजह से इसे फ्लॉप ही माना गया। यह फिल्म आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
'भारत'
सलमान ने 2019 की शुरुआत फिल्म 'भारत' से की। फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ थी। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो सफल रही, लेकिन इसे दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। कुछ लोगों ने फिल्म को ज्यादा ही उपदेशात्मक बताया था। 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। यह भी अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
'दबंग 3'
सलमान 2019 के अंत में 'दबंग 3' के साथ बड़े पर्दे पर हाजिर हुए और फिर उन्होंने लोगों को अपना मजाक बनाने का मौका दे दिया। 'दबंग' फ्रेंचाइजी के दोनों भाग सफल थे, लेकिन 'दबंग 3' का डब्बा गोल हो गया। 100 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महज 230 करोड़ रुपये जुटा पाई। यह कमाई फिल्म के लिए अच्छी है, लेकिन सलमान की फिल्म के लिए नहीं। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
'राधे'
फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेट भाई' 2021 में रिलीज हुई। फिल्म की रिलीज के बाद भले ही भाईजान के प्रशंसकों ने इसे ब्लॉकबस्टर करार दे दिया, लेकिन समीक्षकों और दर्शकों ने फिल्म की कहानी की खूब धज्जियां उड़ाईं। इसमें सलमान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ नजर आए थे। इसे IMDB पर महज 1.9 रेटिंग मिली है। 90 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने महज 18 करोड़ रुपये कमाए। यह ZEE5 पर देखी जा सकती है।
'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ'
सलमान को 2021 में फिल्म 'अंतिम' में देखा गया। इसमें उनके साथ आयुष शर्मा थे। फिल्म में वह एक सिक्ख पुलिसवाले के किरदार में नजर आए थे। सलमान इस फिल्म के निर्माता भी थे। उनकी इस फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये थे और इसने बॉक्स ऑफिस पर 59 करोड़ रुपये कमाए थे। महेश मांजरेकर ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। इसमें सलमान और आयुष एक-दूसरे के साथ दो-दो हाथ करते दिखे थे। यह फिल्म ZEE5 पर है।