BAFTA 2025 में 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' का जलवा, देव पटेल भी दौड़ में शामिल
क्या है खबर?
बीते साल फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' खूब चर्चा में रही। इसे दुनियाभर के फिल्म महोत्सवों में सराहा गया। चर्चा तब और तेज हुई, जब इस फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में स्टेंडिग ओवेशन मिला।
इसके बाद इसे गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2025 के लिए नामित किया गया। यही नहीं क्रिटिक चॉइस अवॉर्ड्स में भी इसने अपनी जगह बनाई और अब इसने सिनेमा की दुनिया के प्रतिष्ठित 78वें BAFTA (ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स) में भी बाजी मार ली है।
उपलब्धि
'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को 3 श्रेणियों में मिला नामांकन
ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (BAFTA) ने आगामी 2025 BAFTA फिल्म पुरस्कारों की लंबी सूची जारी कर दी है।
खास बात है कि इस सूची में पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को सर्वश्रेष्ठ गैर-अंग्रेजी भाषा की फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (कपाड़िया को शॉर्टलिस्ट किया गया है) और ओरिजनल स्क्रीनप्ले जैसी 3 अलग-अलग श्रेणियों में नामांकन मिला है।
उधर फिल्म 'मंकी मैन' के लिए अभिनेता देव पटेल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की दौड़ में शामिल हो गए हैं'।
संतोष
हिंदी फिल्म 'संतोष' ने भी बनाई जगह
पिछले साल संध्या सूरी की हिंदी फिल्म 'संतोष' ने भी दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसे ब्रिटेन की आधिकारिक एंट्री के तौर पर ऑस्कर भेजा गया था। यह ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट भी हो चुकी है।
अब फिल्म ने BAFTA अवॉर्ड्स की लॉन्ग लिस्ट में भी अपनी जगह बना ली है।
शहाणा गोस्वामी और सुनीता रजवार अभिनीत इस फिल्म को आउटस्टैंडिग डेब्यू बाय ए ब्रिटिश राइटर, डायरेक्टर या प्रोड्यूसर की श्रेणी में नामांकन मिला है।
पसंद
बराक ओबामा की भी पहली पसंद है 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट'
2024 के अंत में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गुजरे साल की अपनी 10 पसंदीदा फिल्मों के बारे में बताया था। उन्होंने जो सूची सोशल मीडिया पर साझा की थी, उसमें पहले स्थान पर पायल की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' ही थी।
उन्होंने लोगों से अनुरोध किया था कि वे इन सभी 10 फिल्मों को एक बार जरूर देखें।
सूची में सबसे पहले इस फिल्म का नाम देख भारतीय भी खुशी से गदगद हो उठे थे।
नामांकन
इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों की दौड़ में भी शामिल है ये फिल्म
पिछले साल 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' ने 30वें क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म की श्रेणी में नामांकन पाया था, जो किसी भी भारतीय फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
इससे पहले इसे गाेल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में 2 श्रेणियों में नामांकन मिले थे। इसे बेस्ट मोशन पिक्चर (नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज) और बेस्ट डायरेक्टर के लिए नामित किया गया। इसी के साथ पायल पहली ऐसी भारतीय निर्देशक बन गईं, जिन्हें गोल्डन ग्लोब्स की इस श्रेणी में नामांकन मिला।
जानकारी
'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' की कहानी
'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' एक मलयालम फिल्म है, जो इस समाज में महिला होने, एक महिला का जीवन और उसकी आजादी जैसे मसलों पर बात करती है। इसमें कनी कुश्रुति, दिव्या प्रभा, छाया कदम, ऋधु हरूण और अजीस नेदुमंगड़ जैसे कलाकार नजर आए हैं।