'बाहुबली द एपिक' ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई दहाड़, आते ही की 'थामा' की हालत खराब
क्या है खबर?
साउथ सिनेमा को बॉलीवुड में प्रचलित करने में एसएस राजामौली का बड़ा योगदान है। जब राजामौली साल 2015 में 'बाहुबली' लेकर आए तो हिंदी पट्टी के दर्शकों ने भी इस पर खूब प्यार लुटाया, जिसके बाद बॉक्स ऑफिस का पूरा समीकरण बदल गया। फिर लाए वो 'बाहुबली 2', जिसके बाद साउथ की फिल्मों की दीवानगी बॉलीवुड में और बढ़ गई। अब इन देानों फिल्मो को मिलाकर राजामौली ने 'बाहुबली द एपिक' तैयार की, जिसने आते ही कमाल कर दिया।
कमाई
फिल्म ने पहले ही दिन किया 10 करोड़ का आंकड़ा पार
'बाहुबली द एपिक' ने 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी। इसे रिलीज के पहले दिन दर्शकों से खूब प्यार मिला और इसे देख दर्शक रोमांच से भर उठे। फिल्म ने शानदार शुरुआत की है। सैकनिल्क के मुताबिक 'बाहुबली द एपिक' ने 9.25 करोड़ से अपना खाता खोला, वहीं स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपये कमाए थे। इसी के साथ 'बाहुबली द एपिक' की पहले दिन की कुल कमाई 10.40 करोड़ रुपये हो गई है।
प्रतिक्रिया
सालों बाद भी फीका नहीं पड़ा 'बाहुबली' का जादू
'बाहुबली द एपिक' करीब 3 घंटे 45 मिनट लंबी है। सोशल मीडिया पर हर तरफ इसे सिर्फ सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। प्रशंसकों का कहना है कि 10 साल बाद भी राजामौली की 'बाहुबली' का जादू फीका नहीं पड़ा है। इस फिल्म के आगे नई फिल्में 'थामा' और 'एक दीवाने की दीवानियत' भी फीकी पड़ गई। 'बाहुबली द एपिक' की इतनी कमाई देख माना जा रहा है कि वीकेंड पर ये फिल्म धांसू कमाई कर सकती है।
द ताज स्टोरी
'द ताज स्टोरी' ने नहीं दिखाया दम
पिछले कुछ समय से विवादों में रही फिल्म 'द ताज स्टोरी' भी 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन ये रिलीज के पहले दिन दर्शक इकट्ठा करने में असफल रही। इसका सामना 'बाहुबली द एपिक' से हो रहा है, जिसकी वजह से इसका खेल बिगड़ता नजर आ रहा है। 'द ताज स्टोरी' ने रिलीज के पहले दिन 1.04 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। 25 से 30 करोड़ रुपये के बजट के हिसाब से फिल्म का प्रदर्शन निराशाजनक है।
अन्य फिल्में
'थामा' और 'एक दीवाने की दीवानियत' का कैसा रहा हाल?
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'थामा' की कमाई भी 'बाहबुली द एपिक' से काफी प्रभावित हुई है। 11वें दिन फिल्म ने महज 3 करोड़ रुपये कमाए। 145 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म अब तक 111.40 करोड़ रुपये कमा पाई है। उधर 25 करोड़ रुपये की लागत में बनी हर्षवर्धन राणे की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि भर-भरकर नोट भी छापे हैं। फिल्म 57.65 करोड़ रुपये कमा चुकी है।