Page Loader
आयुष शर्मा के लिए सबकुछ तय करते हैं सलमान खान? अभिनेता ने बताई दिल की बात
लोगों के दिमाग में आयुष शर्मा के लिए क्या है गलतफहमी?

आयुष शर्मा के लिए सबकुछ तय करते हैं सलमान खान? अभिनेता ने बताई दिल की बात

लेखन पलक
Apr 22, 2024
11:30 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता आयुष शर्मा काफी दिनों से अपनी आने वाली फिल्म 'रुस्लान' को लेकर सुर्खियों में हैं। आयुष अभिनेता होने के साथ ही बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बहनोई भी हैं। इस कारण से भी उनका नाम चर्चा में बना रहता है। सलमान द्वारा निर्मित फिल्म 'लवयात्री' से इंडस्ट्री में कदम रखने वाले अभिनेता पहली बार 'रुसलान' से अपने होम प्रोडक्शन के बाहर काम कर रहे हैं। इस बारे में हाल ही में आयुष ने खुलकर बात की है।

गलतफहमी

लोग सोचते हैं मेरे पास खुद का दिमाग नहीं है- आयुष

न्यूज 18 के साथ बातचीत में आयुष ने कबूल किया कि परिवार के भीतर काम करने से उन्हें बहुत कुछ मिला है, लेकिन इससे उनकी गलत छवि भी सामने आई है। अपने बारे में इंडस्ट्री की सबसे बड़ी गलतफहमी के बारे में बात करते हुए वह बोले, "लोग सोचते हैं कि मेरे पास खुद का दिमाग नहीं है और मेरे लिए सबकुछ खान परिवार तय करता है। वे मुझसे प्यार करते हैं, लेकिन यह बिल्कुल भी सच नहीं है।"

विस्तार

अभिनेता के रूप में अपना ग्राफ बनाना चाहते हैं आयुष

आयुष ने बताया कि सबका इरादा उनके लिए अच्छा था, लेकिन इसका मतलब यह भी था कि वह सुरक्षित थे और वास्तविक इंडस्ट्री को नहीं जानते थे। उन्होंने आगे कहा, "सलमान खान फिल्म्स के बाहर एक अलग दुनिया है। 'लवयात्री' के तुरंत बाद मुझे इसका एहसास हुआ। मेरे बारे में निश्चित धारणा थी। मेरी इच्छा थी कि मैं बाहर जाकर हिट और फ्लॉप फिल्मों में अपनी अच्छी हिस्सेदारी रखूं और एक अभिनेता के रूप में अपना खुद का ग्राफ बनाऊं।''

काम

फिल्म निर्माता क्यों नहीं देते आयुष को काम?

आयुष के अनुसार फिल्म निर्माता अक्सर उन्हें अपनी फिल्मों में लेने के बारे में दुविधा में रहते हैं। निर्माताओं का मानना है कि उनका परिवार उनके काम में हस्तक्षेप करेगा। वह बोले, "मुझे मेरे मुंह पर मना करने से ज्यादा, मुझे लगता है कि निर्माता मुझे अपनी फिल्मों बनाने से सावधान रहते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि अगर मैं उनकी फिल्मों में आऊंगा तो कुछ खास चीजें लेकर आऊंगा। हालांकि, दुर्भाग्य से यह सच्चाई नहीं बल्कि एक धारणा है।"

धारणा

ससुराल वालों पर निर्भर नहीं हैं आयुष

आयुष ने बताया, "निर्माताओं की धारणा है कि मैं अपने परिवार को फिल्म में साथ लाऊंगा और वे स्क्रिप्ट देखेंगे और तय करेंगे कि फिल्म मेरे करियर के लिए अच्छी होगी या नहीं। लेकिन मैं अपने निर्णय खुद लेता हूं और मैं ही निर्देशकों के पास जाता हूं ताकि वे मुझे फिल्मों का हिस्सा बना सकें। वहां कोई पारिवारिक भागीदारी नहीं है।" उन्होंने साफ किया कि वह करियर को आगे बढ़ाने के लिए अपने ससुराल वालों पर निर्भर नहीं हैं।

जानकारी

SKF की 2 फिल्मों में नजर आए आयुष

बता दें, आयुष ने सलमान की बहन अर्पिता खान से शादी की थी। उन्होंने 'लवयात्री' से डेब्यू किया था, जो असफल रही थी। इसके बाद वह 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में नजर आए थे। दोनों ही फिल्में SKF के बैनर तले बनी हैं।

फिल्म

26 अप्रैल को रिलीज होगी 'रुस्लान'

आयुष अभिनीत 'रुसलान' 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म में उनकी जोड़ी अभिनेत्री सुश्री मिश्रा के साथ बनी है। यह सुश्री की पहली फिल्म होगी। इसमें जगपति बाबू और विद्या मालवडे भी अहम भूमिकाओं में हैं। 'रुसलान' एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन करण बुटानी ने किया है। फिल्म में अलग ही तरह का एक्शन देखने को मिलेगा। ऐसे में आयुष के दिल में फिल्म को लेकर जगब का उत्साह है।