Page Loader
आयुष शर्मा की फिल्म 'रुस्लान' का ट्रेलर जारी, सलमान खान ने की बहनोई की जमकर तारीफ 
आयुष शर्मा की 'रुस्लान' का ट्रेलर हुआ रिलीज (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aaysharma)

आयुष शर्मा की फिल्म 'रुस्लान' का ट्रेलर जारी, सलमान खान ने की बहनोई की जमकर तारीफ 

Apr 05, 2024
02:25 pm

क्या है खबर?

सलमान खान के बहनोई और अभिनेता आयुष शर्मा मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'रुस्लान' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में आयुष की जोड़ी सुश्री मिश्रा के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। इस फिल्म के जरिए सुश्री अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। अब 'रुस्लान' का ट्रेलर सामने आ चुका है, जिसमें आयुष जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। एक्शन के साथ सुश्री फिल्म में रोमांस का तड़का लगाती नजर आएंगी।

रुस्लान

26 अप्रैल, 2024 को रिलीज होगी फिल्म

सलमान ने 'रुस्लान' का ट्रेलर साझा किया और आयुष की तारीफ में कसीदे पढ़े। उन्होंने लिखा, 'आयुष 'रुस्लान' में आपकी कड़ी मेहनत, प्रयास और समर्पण को देख सकता हूं। चाहे कुछ भी हो, बस अपना सर्वश्रेष्ठ देते रहो। कड़ी मेहनत हमेशा रंग लाएगी। भगवान आपको आशीर्वाद दें। बहुत शुभकामनाएं।' यह फिल्म 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। 'रुस्लान' के निर्देशन की कमान करण ललित बुटानी ने संभाली है तो वहीं राधामोहन फिल्म के निर्माता हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट