अगली खबर

अर्पिता को रंग और वजन की वजह से किया गया ट्रोल, भड़के पति आयुष शर्मा
लेखन
दीक्षा शर्मा
Apr 25, 2023
04:14 pm
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता और सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा ने उन ट्रोलर्स को आड़े हाथों लिया है, जो उनकी पत्नी अर्पिता खान को सांवले रंग और बढ़े हुए वजन की वजह से अक्सर ट्रोल करते हैं।
आयुष ने पहली बार अर्पिता के रंग का मजाक उड़ाने वालों को करारा जवाब दिया है।
उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी को खुद पर गर्व है और वह अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीना चाहती हैं।
बयान
दुनिया में आंतरिक सुंदरता की कोई कद्र नहीं है- आयुष
फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, आयुष ने कहा, "मेरी पत्नी को बढ़े हुए वजन के कारण लगातार ट्रोल किया जाता है। इन लोगों को लगता है कि वो एक सेलिब्रिटी है, तो उसे इतना मोटा नहीं होना चाहिए। उसका रंग सांवला क्यों है?"
उन्होंने आगे कहा, "जब कभी वह सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज डालती है, लोग उन्हें उनका रंग याद दिलाते हैं। आज की दुनिया में आंतरिक सुंदरता की कोई कद्र नहीं रह गई है।"