Page Loader
आयुष शर्मा की फिल्म 'AS04' में साउथ अभिनेता जगपति बाबू आएंगे नजर
आयुष शर्मा की फिल्म में दिखेंगे जगपति बाबू (फोटो: इंस्टाग्राम/@aaysharma)

आयुष शर्मा की फिल्म 'AS04' में साउथ अभिनेता जगपति बाबू आएंगे नजर

Dec 09, 2022
02:15 pm

क्या है खबर?

अभिनेता आयुष शर्मा पिछले कुछ समय से फिल्म 'AS04' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब फिल्म में दिग्गज साउथ अभिनेता जगपति बाबू की एंट्री हो गई है। शुक्रवार को आयुष ने इंस्टाग्राम पर जगपति के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की है। यह आयुष की चौथी फिल्म है, जिसका ऐलान हाल में उन्होंने अपने जन्मदिन (26 अक्टूबर) के मौके पर किया था। इसका निर्माण लक्ष्मीराधेमोहन के बैनर तले किया जाएगा।

प्रतिक्रिया

आपका टीम में स्वागत करना सौभाग्य की बात है जगपति सर- आयुष

आयुष ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'एक फैन बॉय होने से लेकर आखिरकार आपके साथ स्क्रीन शेयर करने तक। आपका टीम में स्वागत करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है जगपति सर। यह फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में आएगी।' कात्यायन शिवपुरी के निर्देशन की इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल मुंबई में चल रही है। जगपति की बात करें तो वह तमिल और तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार माने जाते हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए आयुष शर्मा का पोस्ट