LOADING...
जुबीन गर्ग मौत मामले में बड़ा अपडेट, अब आसान नहीं होगा आरोपियों का बच निकलना
जुबीन गर्ग मौत मामले में बड़ा अपडेट (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@zubeen.garg)

जुबीन गर्ग मौत मामले में बड़ा अपडेट, अब आसान नहीं होगा आरोपियों का बच निकलना

Oct 02, 2025
07:29 pm

क्या है खबर?

गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हालांकि, अभी ये साफ नहीं हुआ है कि पानी में डूबने से जुबीन की जान गई या फिर कोई साजिश या लापरवाही उनकी मौत की वजह बनी है। 30 सितंबर को इस मामले में जुबीन के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत को असम पुलिस ने गिरफ्तार किया था और अब इस पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

कार्रवाई

FIR में जोड़ी गईं हत्या की धाराएं

असम पुलिस ने सिंगापुर में हुई गायक जुबीन की मौत के सिलसिले में उनके प्रबंधक और आयोजक पर अब हत्या की धाराएं जोड़ दी हैं। विशेष जांच दल (SIT) का नेतृत्व कर रहे स्पेशल DGP (CIF) मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने ये जानकारी दी कि मामले में नए आरोप जोड़े गए हैं। उन्होंने कहा, "हमने अब FIR में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की 61(2)/105/106(1)/103 की धाराएं जोड़ दी हैं। जांच चल रही है। अभी मैं ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता।"

शिकंजा

सिद्धार्थ और श्यामकानु की बढ़ीं मुश्किलें

हत्या से जुड़ी धाराएं लगने के साथ ही सिद्धार्थ और श्यामकानु दोनों मुख्य आरोपियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। इसी के साथ 6 लोगों को पूछताछ के लिए भी बुलाया गया है। नोटिस जारी कर इन लोगों को 6 अक्टूबर को पेश होने का निर्देश दिया गया है। सिंगापुर में हुए इस हादसे की जांच करते हुए जांच टीम ने श्यामकानु और सिद्धार्थ दोनों मुख्य आरोपियों से लंबी पूछताछ की है।

सवाल

जुबीन की पत्नी ने मौत पर खड़े किए सवाल

उधर जुबीन की पत्नी गरिमा ने कहा, "जब प्रबंधक वहां मौजूद था तो जुबीन की सेहत का ख्याल क्यों नहीं रखा गया। वो पिछले टूर से थक गए थे, फिर भी उन्हें स्कूबा डाइविंग के लिए ले जाया गया। वो दिन में आमतौर पर सोते थे। शायद उन्हें जबरदस्ती ले जाया गया होगा। पता नहीं उन्हें दवाइयां दी भी गई थीं या नहीं।" गरिमा ने प्रशासन से अपने पति की मौत की गहराई से जांच करने की अपील की है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट

जुबीन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

बता दें कि 19 सितंबर को सिंगापुर में जुबीन गर्ग की मौत हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से पुष्टि की गई कि पुलिस फोर्स (SPF) ने गायक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शुरुआती जांच के नतीजे भारतीय उच्चायोग को सौंप दिए गए हैं। इसमें पुष्टि की गई है कि जुबीन की मौत पानी में डूबने से हुई है। SPF ने पहले ही साफ कर दिया था कि इस मामले में किसी तरह की साजिश की संभावना नहीं दिखती।