आर्यन खान को राहत नहीं, जमानत याचिका पर 13 अक्टूबर को होगी सुनवाई
क्या है खबर?
क्रूज ड्रग्स मामले को लेकर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं। इन दिनों वह सलाखों के पीछे हैं। एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने आर्यन को दो हफ्तों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया था।
8 अक्टूबर को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद आर्यन के वकील ने मुंबई सेशन कोर्ट में याचिका दायर की, जिसकी सुनवाई 13 अक्टूबर को होगी।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
मांग
NCB को नहीं मिला एक हफ्ते का समय
11 अक्टूबर को हुई सुनवाई के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कोर्ट से इस मामले में एक हफ्ते का समय देने की मांग की थी। हालांकि, कोर्ट ने NCB को बुधवार यानी 13 अक्टूबर तक आर्यन की जमानत अर्जी पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का कहना है, "हम और अभियोजन पक्ष प्रयास करेंगे कि मामला तार्किक निष्कर्ष पर पहुंचे। हमारा केस मजबूत है और हम इसे कोर्ट में पेश करेंगे।"
पूछताछ
NCB ने शाहरुख के ड्राइवर को भी भेजा था समन
NCB शाहरुख के ड्राइवर से भी पूछताछ कर चुकी है। जांच में सामने आया था कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, प्रतीक गाबा के साथ एक और शख्स आर्यन के बंगले मन्नत से एक साथ मर्सिडीज गाड़ी में निकले थे।
इन्हें क्रूज पार्टी में शाहरुख के ड्राइवर ने ही पहुंचाया था। इसी जानकारी के बाद NCB ने NDPS के सेक्शन-29 को FIR में जोड़ा गया था। इस बात को और पुख्ता करने के लिए ड्राइवर का बयान दर्ज किया गया था।
कबूलनामा
आर्यन ने कबूली चरस का सेवन करने की बात- NCB
इसी बीच यह जानकारी भी मिली है कि आर्यन ने NCB की पूछताछ के दौरान चरस लेने की बात कबूली है। NCB द्वारा अदालत में दिए गए पंचनामे में यह खुलासा हुआ।
पंचनामे के मुताबिक, आर्यन के दोस्त अरबाज मर्चेंट के जूते से छह ग्राम चरस बरामद हुई थी। अरबाज ने बताया कि वह आर्यन संग चरस का सेवन करता है।
आर्यन ने भी स्वीकारा कि वह चरस पीते हैं और क्रूज पार्टी के दौरान भी चरस लेने वाले थे।
गिरफ्तारी
NCB ने 3 अक्टूबर को किया था आर्यन खान को गिरफ्तार
NCB ने मुंबई में क्रूज पर चल रही रेव पार्टी से आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपूर सारिका, इश्मीत सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोंकर और गोमित चोपड़ा को हिरासत में लिया था।
NCB ने क्रूज से कोकीन पांच ग्राम M.D, 21 ग्राम चरस, MDM की 22 गोलियां और 1,33,000 रुपये नकद जब्त किए।
3 अक्टूबर को लंबी पूछताछ के बाद आर्यन समेत उनके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल आर्यन मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है।