ड्रग्स मामले में पूछताछ के बाद शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान गिरफ्तार
क्या है खबर?
शाहरुख खान अपने बड़े बड़े आर्यन खान के चलते विवादों से घिर गए हैं। दरअसल, 2 अक्टूबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स पार्टी में छापेमारी कर उन्हें हिरासत में लिया था।
अब खबर है कि NCB ने रविवार को आर्यन खान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं NCB की तरफ से अरेस्ट मेमो रिलीज किया गया है। इसमें बताया गया है कि क्रूज से क्या-क्या बरामद किया गया है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
शिकंजा
लंबी पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी
ईटाइम्स के मुताबिक, आर्यन को ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार कर लिया है। NCB ने आर्यन से क्रूज में उनकी मौजूदगी को लेकर आठ घंटे तक लंबी पूछताछ की, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
आर्यन के अलावा उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की गिरफ्तारी भी हुई है। NCB ने आठ लोगों को हिरासत में लिया था, जिनमें से तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है। कहा जा रहा है कि अरबाज ही आर्यन को क्रूज लेकर गया था।
इल्जाम
आर्यन पर ड्रग्स का सेवन करने से लेकर ड्रग्स खरीदने तक का आरोप
आर्यन समेत उनके दोस्तों की मेडिकल जांच पूरी होने के बाद NCB ऑफिस वापस लाया गया। NCB जोनल यूनिट मुंबई के सुप्रिडेंट विश्व विजय सिंह की तरफ से अरेस्ट मेमो जारी किया गया है।
इसमें बताया गया है कि NCB ने क्रूज से कोकीन पांच ग्राम M.D, 21 ग्राम चरस, MDM की 22 गोलियां और 1,33,000 रुपये नकद जब्त किए हैं।
आर्यन के अरेस्ट मेमो में उन पर ड्रग्स का सेवन करने से लेकर ड्रग्स खरीदने के भी आरोप हैं।
पेशी
मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुए आर्यन खान
रविवार की शाम को आर्यन खान और उनके दो दोस्तों की मजिस्ट्रेट के सामने पेशी हुई। शाहरुख खान के दो मैनेजर और वकील भी किला कोर्ट पहुंचे थे। पेशी शाम 7 बजे हुई थी।
उधर, क्रूज के ऑपरेटर को NCB के दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। ऑपरेटर ने पूछताछ के बाद दफ्तर के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह सिर्फ क्रूज के ऑपरेटर हैं और उन्हें इस मामले से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।
छापेमारी
यात्री बनकर क्रूज में गए थे NCB के अफसर
NCB ने 2 अक्टूबर को मुंबई में क्रूज पर चल रही रेव पार्टी से आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपूर सारिका, इश्मीत सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोंकर और गोमित चोपड़ा को हिरासत में लिया था।
NCB के डीजी एसएन प्रधान ने बयान जारी कर बताया था कि टीम के 22 अधकिारी सादे कपड़ों में क्रूज पर यात्री बनकर गए थे। शिप में लगभग 1,800 यात्री थे, जहां ड्रग्स पार्टी कर रहे आठ लोगों को पकड़ा गया।