ड्रग्स मामला: अदालत ने खारिज की आर्यन खान की जमानत याचिका, जेल भेजे गए
क्रूज पार्टी में ड्रग्स के मामले में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुसीबत बढ़ती दिख रही है। कोर्ट में आर्यन समेत आठ आरोपियों की जमानत पर सुनवाई आज यानी 8 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे शुरू हुई थी। अब आर्यन, उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दी है। आर्यन के वकील की तरफ से दी गई एक भी दलील काम नहीं आई। आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
जेल में शिफ्ट हुए आर्यन खान समेत अन्य आरोपी
मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आर्यन खान के अलावा अरबाज खान और मुनमुन धमीचा को भी जमानत देने से इनकार कर दिया। इसके बाद इन सभी को जेल भेज दिया गया। आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि अगर अदालत के पास रिमांड देने का अधिकार है तो जमानत देने का अधिकार भी इसकी शक्तियों में निहित है। आर्यन की ओर से मानशिंदे ने कहा कि मेरे पास कोई सामग्री नहीं मिली है, जिससे किसी भी साजिश का खुलासा हो सके।
7 अक्टूबर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए थे आर्यन
क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार हुए आर्यन खान समेत आठ आरोपियों को 7 अक्टूबर को मुंबई की एक अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। साथ ही कोर्ट ने कहा था कि अब इस मामले की सुनवाई स्पेशल NDPS कोर्ट द्वारा की जाएगी, लेकिन सुनवाई देर तक चली थी और शाम 6 बजे के बाद जेल में एंट्री नहीं होती, इसलिए आर्यन समेत आठ आरोपियों को NCB की कस्टडी में ही रखा गया था।
NCB ने कोर्ट में दी ये दलील
NCB ने कोर्ट से मांग की है कि आर्यन खान और उनके दोनों साथियों की कस्टडी 11 अक्टूबर तक बढ़ा दी जाए। दरअसल, इस मामले में अचित कुमार की नई गिरफ्तारी हुई है, जिसे आर्यन खान के बयान के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। NCB ने दलील दी है कि अभी और छापेमारी हो सकती हैं और इस वक्त जो गिरफ्तार लोग हैं, उनका नए गिरफ्तार किए लोगों से आमना-सामना होगा, इसलिए इनकी कस्टडी बढ़ा दी जाए।
करीब चार साल से ड्रग्स का सेवन कर रहे आर्यन- NCB
इंडिया टुडे के अनुसार, NCB द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद जब आर्यन से पूछताछ की जा रही थी तो वह फूट-फूटकर रोए। NCB के आधिकारिक सूत्रों ने बताया था कि पूछताछ के दौरान आर्यन लगातार रोते रहे।पूछताछ में यह भी पता चला कि आर्यन करीब चार साल से ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं। NCB के सूत्रों के मुताबिक, आर्यन भारत के बाहर ब्रिटेन, दुबई और दूसरे देशों में भी ड्रग्स का सेवन करते थे।
NCB ने 3 अक्टूबर को किया था आर्यन खान को गिरफ्तार
NCB ने मुंबई में क्रूज पर चल रही रेव पार्टी से आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपूर सारिका, इश्मीत सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोंकर और गोमित चोपड़ा को हिरासत में लिया था। NCB ने क्रूज से कोकीन पांच ग्राम M.D, 21 ग्राम चरस, MDM की 22 गोलियां और 1,33,000 रुपये नकद जब्त किए। रविवार यानी 3 अक्टूबर को आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद आर्यन समेत उनके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया गया।